ये है सबसे लंबी वंदे भारत, केवल इतने घंटे में पूरा हो जाएगा 1000 किमी का सफर

Delhi Patna Vande Bharat: त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में होती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की है. वंदे भारत का ये सबसे बड़ा रूट है.

ये है सबसे लंबी वंदे भारत, केवल इतने घंटे में पूरा हो जाएगा 1000 किमी का सफर Image Credit: PTI

आज दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना पहुंचना हो तो कुछ गिनती की 4-5 ट्रेनें होंगी जो 11.30-12 घंटे का सफर तय कर आपको पहुंचा देती है. हमेशा पटना जाने वाले ज्यादा और ट्रेनों की संख्या कम ही रहती है. लेकिन अब इस लिस्ट में एक और ट्रेन का नाम जुड़ गया है. वंदे भारत, जो पटना और दिल्ली 11 घंटे 30 मिनट में जोड़ रही है. ये वंदे भारत का सबसे लंबा रूट होगा क्योंकि आमतौर पर वंदे भारत का रूट छोटा होता है.

दरअसल हर साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में बहुत भीड़ हो जाती है, इसके लिए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत को इस रूट पर शुरू कर दिया है. ये ट्रेन करीब 994 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 30 मिनट में तय कर रही है.

क्या है वंदे भारत का टाइमिंग?

वंदे भारत एक्सप्रेस त्योहारों के दौरान कुछ चुने हुए दिनों पर ही चलेगी. इसकी पहली यात्रा पटना से दिल्ली के लिए 30 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है, और इसके बाद यह 1, 3, और 6 नवंबर को चलने वाली है. दिल्ली से पटना के लिए वापसी यात्रा 2, 4, और 7 नवंबर को होगी.

यह शेड्यूल यात्रियों की सुविधा के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें दिल्ली स्टेशन से सुबह 8:25 बजे ट्रेन रवाना होगी और पटना स्टेशन पर शाम 8:00 बजे पहुंचेगी. पटना से सुबह 7:30 फिर ये ट्रेन चलेगी जो शाम 7:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को दिल्ली से पटना के लिए चलेगी, और सोमवार, गुरुवार, और शनिवार को पटना से दिल्ली के लिए चलेगी.

क्या होगा ट्रेन का रूट और स्टॉपेज?

दिल्ली से चलने के बाद वंदे भारत सीधे कानपुर रुकेगी फिर प्रयागराज, बक्सर और आरा में रुकेगी. अगर आप इन शहरों या इनके आसपास के शहरों में जाना चाहते हैं तो वंदे भारत में सफर कर सकते हैं.

कितने का होगा टिकट?

इस ट्रेन में केवल चेयर कार सीटिंग होगी, इसका मतलब ज्यादा लोगों को टिकट मिल सकेगा. स्लीपर क्लास का विकल्प इसमें नहीं है. दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की कीमतें एसी चेयर कार के लिए 2,575 रुपये और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 4,655 रुपये है.
सफर के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता और डिनर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.