विजय माल्या का दावा, फ्रॉड से दोगुनी हुई वसूली, अब न्याय की लगा रहे गुहार

विजय माल्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस दावे पर सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि माल्या की संपत्तियों से 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए गए हैं. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

विजय माल्या Image Credit: TV9 Bharatvarsh

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि माल्या की संपत्तियों को बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) ने 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं. इस पर विजय माल्या ने पलटवार किया है. साथ ही कहा कि वह न्याय पाने के हकदार हैं. एजेंसियों को यह कानूनी रूप से साबित करना चाहिए कि उन्होंने उनसे तय कर्ज का दोगुना से अधिक कैसे वसूला गया है.

विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

विजय माल्या ने इस पर प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) ने किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) के कर्ज को व्याज सहित 6203 करोड़ तय किया था. संसद में वित्त मंत्री ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बैंकों ने मुझसे 14,131.60 करोड़ रुपये वसूल किए हैं, जो तय किए गए कर्ज 6203 करोड़ रुपये का दो गुना से भी अधिक है.

इसके बावजूद मुझे अब भी आर्थिक अपराधी (Economic Offender) कहा जा रहा है. जब तक ED और बैंक यह कानूनी रूप से साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने तय कर्ज से दो गुना से अधिक वसूली कैसे की, तब तक मैं न्याय पाने का हकदार हूं और इसके लिए कानूनी कार्रवाई करूंगा.

सरकार का रवैया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि माल्या की संपत्तियों को बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) ने 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं. यह कदम से सरकार वित्तीय अपराधों से निपटने और प्रभावित संस्थाओं को धन वापस लौटाने में आसानी होगी.

विजय माल्या 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था

कारोबारी विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप है. माल्या 2016 में भारत से UK भाग गया था. जिसके बाद 5 जनवरी 2019 में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. माल्या पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं. सरकार उसे लाने का प्रयास कर रही है.

वित्त मंत्री का बयान

लोकसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमने आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ED ने यह पैसा वसूल कर बैंकों को वापस दिया है.

अन्य फरार आर्थिक अपराधियों का वापस लाने की कोशिश में सरकार

भारत सरकार अन्य हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराधियों को वापस लाने की कोशिश कर रही है. इनमें हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी शामिल हैं.