कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका

अगर आप भी त्योहारों पर घर जाना चाह रहे हैं. कई बार बुक करने पर भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान न होइए. हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके टिकट कंफर्म होने का चांस बढ़ जाएंगे.

कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका
कौन सी है योजना
टिकट कंफर्म कराने वाली इस योजना का नाम है विकल्प योजना. अगर आपने कहीं टिकट बुक किया है और कंफर्म टिकट नहीं मिला है तो इस स्कीम में आपके टिकट को वहां ट्रांसफर कर दिया जाता है और सीट कंफर्म होने का चांस बढ़ जाता है. यह एक फ्री सुविधा है, इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है.
1 / 6
कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका
कहां लागू होगी स्कीम
यह स्कीम उन सभी वेटलिस्टिंग पैसेंजर्स के लिए है जो मेल या एक्सप्रेस गाड़ियों से सफर करने वाले हैं. इसमें सामान्य , लेड़ीज और सीनियर सिटिजन के कोटे मौजूद हैं. यह उन सभी लागू होगी.
2 / 6
कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका
कैसे काम करती है स्कीम
अगर आपने आईआरसीटीसी की मदद से टिकट कराया और आपको वेट लिस्ट मिली. तब आप विकल्प योजना को चुन सकते हैं. इस योजना के तहत आपको किसी दूसरी ट्रेन में कन्फर्म टिकट दिलाने की कोशिश की जाती है. इसमें रेलवे उसी रूट पर आपको किसी दूसरी ट्रेन में टिकट देगा.
3 / 6
कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका
अल्टरनेट ट्रेन
अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला है. तो रेलवे आपको उसी रूट पर जा रही किसी दूसरी ट्रेन में सीट एलोकेट कराएगा. इसका मतलब यह है कि अगर आप दिल्ली से पटना ट्रेन जाने वाले हैं. आपने किसी ट्रेन में टिकट बुक कराया और आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो, रेलवे आपको उसी रूट पर चलने वाली किसी ट्रेन में सीट एलोकेट कराएगा.
4 / 6
कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका
सेम कोटे में मिलती है सीट
इस स्कीम में एक और अच्छी बात है. आपको अपने कोटे की सीट मिलेगी. जैसे कि अगर आपने एसी का टिकट बुक किया है तो आपको एसी का ही कोच दूसरी ट्रेन में मिलेगा.
5 / 6
कंफर्म मिलेगा रेल टिकट! अपनों के साथ मना पाएंगे दिवाली और छठ; अपनाएं ये तरीका
एक्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा
अगर आप यह सोच रहे हैं कि टिकट कंफर्म कराने के नाम पर आपसे ज्यादा पैसे तो नहीं लिए जाएंगे. तो ऐसा नहीं है. यह रेवले की ओर से चलाई गई एक फ्री सर्विस है.
6 / 6