यहां देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच, जानें OTT से लेकर टीवी की लाइव डिटेल और शेड्यूल

आज से पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो गई है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. अगर आप भारत से इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि इसे कहां और कैसे देख सकते हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी Image Credit: gettyimage

ICC Champions Trophy: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है, क्योंकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से पाकिस्तान में हो रही है. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. खास बात यह है कि 29 साल बाद पाकिस्तान में कोई ICC टूर्नामेंट हो रहा है और 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है. ऐसे में जानिए कि इस रोमांचक टूर्नामेंट का लुत्फ आप घर बैठे कैसे उठा सकते हैं और इसका पूरा शेड्यूल क्या है.

Where to Watch Champions Trophy 2025

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे भारत में क्रिकेट फैंस इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं.

Where to Watch India Pakistan Matches LIVE

23 फरवरी को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में, मैच का लुत्फ उठाने के लिए आप,

टीवी पर- टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है.
OTT प्लेटफॉर्म पर- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.

Champions Trophy 2025 live Streaming in India

भारतीय टीम के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में प्रसारित किए जाएंगे. वहीं, जियो सिनेमा पर डिजिटल स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. दर्शक इन मैचों का आनंद अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में उठा सकते हैं.

Champions Trophy 2025 Schedule

मैच नंबरतारीखटीमें
119 फरवरीपाकिस्तान – न्यूजीलैंड
220 फरवरीबांग्लादेश – भारत (दुबई)
321 फरवरीअफगानिस्तान – दक्षिण अफ्रीका
422 फरवरीऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड
523 फरवरीपाकिस्तान – भारत
624 फरवरीबांग्लादेश – न्यूजीलैंड
725 फरवरीऑस्ट्रेलिया – दक्षिण अफ्रीका
826 फरवरीअफगानिस्तान – इंग्लैंड
927 फरवरीपाकिस्तान – बांग्लादेश
1028 फरवरीअफगानिस्तान – ऑस्ट्रेलिया
111 मार्चदक्षिण अफ्रीका – इंग्लैंड
122 मार्चन्यूजीलैंड – भारत
SF14 मार्चसेमीफाइनल 1
SF25 मार्चसेमीफाइनल 2

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले JioStar का बड़ा कदम, इन क्षेत्रीय भाषाओं में नए खेल चैनल करेगा लॉन्च