दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिली. वहीं, नोएडा सहित कई जगहों पर काले बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 12 अप्रैल को भी कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.
North India Weather Change: लगातार बढ़ती गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. शाम को मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रही. इस समय मौसम सुहावना हो गया है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी और अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. इस बारिश से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. हालांकि, अप्रैल में पड़ रही गर्मी ने लोगों को मई-जून की चिंता में डाल दिया है.
भारतीय मौसम विभाग ने जताई थी संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 10 से 11 अप्रैल के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और आंधी की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 5.9 डिग्री अधिक था. IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 243 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें: भारत आते ही तहव्वुर राणा के साथ होगा ऐसा बर्ताव, कसाब वाली बैरक भी तैयार, तिहाड़ में भी विशेष इंतजाम
कहां-कहां हुई बारिश
गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज और सुल्तानपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई. वहीं शाम के समय दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया और आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. झारखंड के हजारीबाग के कई इलाकों में भी तेज बारिश देखने को मिली.
12 अप्रैल को कहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल को बेंगलुरु में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की आशंका है, जबकि चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.