Weather Update: दिल्ली में सुबह-सुबह बूंदाबांदी… अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

Weather Update Today: आज सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बूंदाबांदी ने कड़ाके की ठंड के संकेत दे दिए हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में मौसम का पारा और गिर सकता है.

बारिश से बढ़ेगी ठंड. Image Credit: PTI

Weather Update Today: उत्तर भारत में मौसम का तापमान लगातार गिर रहे है और इस गिरते तापमान ने सर्दी बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में सोमवार, 23 दिसंबर यानी आज सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम ने करवट ली है. उत्तर भारत के कई राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों में अगले सात दिनों में बारिश के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ने वाली है.

बारिश और शीतलहर का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जैसे जिले भीषण ठंड के कारण ऑरेंज अलर्ट पर हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. राजधानी दिल्ली के बात करें, तो यहां पूरे सप्ताह सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और गिरावट आ सकती है. पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Dam Capital IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP ने मचाया है धमाल… कितना मिलेगा मुनाफा?

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर और अन्य उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, तापमान में गिरावट के कारण पानी की पाइपें जम गई हैं. हिमाचल में भाखड़ा बांध क्षेत्र और बल्ह घाटी में लगातार कोहरे की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे रोजमर्रा का जीवन और भी मुश्किल हो गया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति की संभावना है.

IMD ने 26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी दी है. 27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित चक्रवाती सर्कुलेशन बनने की उम्मीद है, जो पूर्वी हवाओं के साथ मिलकर 28 दिसंबर तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लाएगा.