Weather Today: दिल्ली, पंजाब, यूपी समेत इन राज्यों में गिरेगा तापमान, कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड

देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात और 22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

गुलाबी ठंड ने दी जबरदस्त दस्तक Image Credit: GettyImages

देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. ठंड के साथ हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक अब दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. दो से तीन दिनों के भीतर बढ़ती तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं 25 नवंबर से सर्दी की शुरुआत देखने को मिलेगी. बता दें कि बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा.

IMD के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात और 22 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 नवंबर की देर रात से 26 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.

  • उत्तर प्रदेश: 21-22 नवंबर को घना कोहरा
  • हिमाचल प्रदेश: 23-26 नवंबर को घना कोहरा
  • हरियाणा और चंडीगढ़: 22-24 नवंबर को घना कोहरा
  • पंजाब: 22-24 नवंबर को घना कोहरा
  • दिल्ली: हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा, रात में स्मॉग और हल्का कोहरा

वहीं बात हरियाणा और चंडीगढ़ की बात करे तो यहां के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. पंजाब में भी लगभग ऐसी ही स्थिति है. पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली के तापमान में गिरावट

वहीं बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करे तो यहां हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल सकता है. रात के वक्त स्मॉग और हल्का कोहरा भी रह सकता है. मैक्सिमम 26 वहीं मिनिमम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 25 नवंबर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी.

  • पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट
  • अधिकतम तापमान: 26.8 डिग्री
  • न्यूनतम तापमान: 11.2 डिग्री
  • आगे दो-तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
  • 25 नवंबर से सर्दी की शुरुआत

फॉग की कैटेगरी

फॉग की कैटेगरी होती है. फॉग की विजिबिलिटी के आधार पर इसे तीन श्रेणियों में बाटा गया है. बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) जब दृश्यता 50 मीटर से कम होती है, तो इसे बहुत घना कोहरा कहते हैं. घना कोहरा (Dense Fog) 50 से 200 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा घना कोहरा होता है. मध्यम कोहरा (Moderate Fog) जब दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच होती है, तो इसे मध्यम कोहरा कहते हैं.