Weather Update: अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, लगातार बारिश से कामकाज ठप

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस वीकेंड तक बारिश के बने रहने का अनुमान लगाया है. दिल्‍ली-एनसीआर समेत हिमाचल और पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी Image Credit: PTI

दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर भर में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. इससे लोगों के कामकाज ठप हो गए हैं. उनकी ये मुश्किलें अभी थमने वाली नहीं है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस वीकेंड तक बारिश के बने रहने का अनुमान लगाया है. इसके बाद बारिश कम हो सकती है. लगातार बरसात के चलते आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्‍ली-एनसीआर समेत हिमाचल और पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की उम्मीद है, जो मौसमी औसत से छह डिग्री कम है. दिल्ली के अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अगले दो से तीन दिनों में बारिश होने की उम्मीद है. हरियाणा में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में इस अवधि के दौरान ज्‍यादा भारी बारिश होने की उम्मीद है.

इन क्षेत्रों में भी भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने देश के दूसरे राज्‍यों में भी बारिश की चेतवानी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास एक दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों में उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने वाला है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के पैटर्न में बदलाव आ सकता है. जबकि उत्तराखंड में 13 से 14 सितंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली पुलिस ने दी सलाह

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिल्‍ली के कुछ इलाकों में जलभराव को देखते हुए लोगों को ऐसे मार्गों से बचने की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि जीजीआर पीडीआर में जलभराव के कारण धौला कुआं से महिपालपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर NH-48 पर यातायात प्रभावित है. पारस चौक के पास सीवर का पानी ओवरफ्लो होने के कारण कालकाजी से डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग पर यातायात प्रभावित है.