Weather Update: मुंबई में गर्मी-कुछ राज्यों में बारिश, दिल्ली का कैसा है हाल, पढ़ें IMD का अनुमान

कई लोग अब ठंड के इंतजार में हैं लेकिन भारत का मौसम ऐसा है कि फिलहाल कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है. देखें क्या है मौसम का हाल.

दाना चक्रवात Image Credit: Sanchit Khanna/HT via Getty Images

अक्टूबर के दस्तक देने के साथ लोग ठंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन ठंडी हवा की जगह कुछ जगहों पर गर्मी तंग कर रही है. मुंबई में गर्मी और खासकर उमस की वजह से लोग परेशान हैं. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि निकट भविष्य में बारिश के कोई आसार नहीं है. हालांकि भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी.

उत्तर पूर्व में छिटपुट से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंजमान और निकोबार आइलैंड पर भी छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की से लेकर ज्यादा बारिश होने की संभावना है. झारखंड और ओडिशा में भी छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश का अनुमान है.

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 6 से 8 अक्टूबर के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली का आसमान साफ है

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान साफ ही रहेगा, और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि, आने वाले तीन दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जिसके बाद एक बार फिर आसमान साफ ​​हो जाएगा.

मुंबई की चल रही गर्मी से जंग

मुंबई गर्मी से जूझ रही है, मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि आईएमडी के सांताक्रूज़ स्टेशन ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य सीमा से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने आने वाले 3-4 दिनों में मुंबई में ऐसे ही हालात रहने वाले हैं.

साउथ इंडिया में बरसता

आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि इस हफ्ते केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.