Weather Update: आज दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD ने पूर्वोत्तर भारत के लिए भी अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा कि 21 फरवरी तक असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. रात में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है.

आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश. Image Credit: Freepik

Rain Alert: फरवरी महीने में ही मार्च वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. दोपहर में तेज धूप के चलते पैदल चलना मुश्किल हो गया है. लेकिन जल्द ही तेजी से बढ़ते तापमान पर ब्रेक लग सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 19 से 20 फरवरी के दौरान राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. जयपुर में 1.6 मिमी बारिश हुई, वनस्थली में 1.0 मिमी और चूरू में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Gupta Power Infra पर लगा 270.57 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप, PNB ने मामले को किया रिपोर्ट

इन राज्यों में भी बारिश

IMD ने पूर्वोत्तर भारत के लिए भी अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा कि 21 फरवरी तक असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि कई अन्य राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. उसने कहा है कि 19 से 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर के कई हिस्सों हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 21-22 फरवरी को हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग की माने पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी मध्य भारत को भी प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते 19 से 20 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कल iPhone SE 4 से उठ सकता है पर्दा, इंडिया में इतनी हो सकती है कीमत

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. रात में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से आने की संभावना है, जिसकी गति 6 किमी प्रति घंटे से कम होगी.