Weather Update: 5 राज्यों में भीषण शीतलहर की संभावना, जानें कैसा रहेगा दिल्ली- NCR का मौसम
मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी है. उसने कहा है कि 9 जनवरी को मछुआरे बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों में न जाएं. वहीं, 8 से 10 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के लेटेस्ट वेदर अपडेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का सितम आने वाले दो-तीन दिनों तक यह जारी रहेगा. खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार को भीषण शीतलहर की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 8-9 जनवरी के दौरान पूरे यूपी में शीतलहर चल सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से बच्चे और बुजर्गों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
IMD के वेदर अपडेट के मुताबिक 8-9 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की आशंका है. इस दौरान जबरदस्त गलन वाली ठंड का एहसास होगा. इसी तरह अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जबकि, 8 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में घना कोहरा
आईएमडी के मुताबिक, 8 से 10 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो जाएगी. इसके अलावा बिहार में भी 8 और 9 जनवरी को सुबह और रात में घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभवना है, जबकि, गुजरात में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
मछुआरों के लिए एडवाइजरी
मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी है. उसने कहा है कि 9 जनवरी को मछुआरे बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों में न जाएं. जबकि, 10 जनवरी को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के आस-पास जाने से बचें.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर दिन में ठंड रहेगी. सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम की गति से हवा चलने की संभावना है. सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना है. दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय यह कम होकर उत्तर-पश्चिम दिशा से 4 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.
9 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
9 जनवरी को दिल्ली- एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर दिन में ठंड रहेगी. सुबह के समय 4 किमी प्रति घंटे से कम की गति से चलने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और दोपहर के समय उत्तर दिशा से 4-6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.