Weather Update: दिल्ली-हरियाणा सहित इन राज्यों के लोग रहें अलर्ट, भीषण लू चलने की संभावना; बिहार में होगी बारिश

देश के कई हिस्सों में 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी और लू से राहत की उम्मीद नहीं है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, कई राज्यों में लू चलने के साथ-साथ कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम भी मौसम को प्रभावित कर सकता है.

इन राज्यों में होगी बारिश. Image Credit: Money 9

Heat wave: अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. 9 अप्रैल तक लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी लू के हालात बन सकते हैं.

स्काईमेट के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना बन रही है. बिहार, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व भारत, केरल, अंडमान-निकोबार और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सिक्किम, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 2.40 करोड़ रुपए का फ्रॉड! फेक स्टाफ बनकर बैंक को लगाया चूना, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में बड़ा खुलासा

5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर चक्रवाती घेरा

स्काईमेट का कहना है कि दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे जुड़ा चक्रवाती घेरा समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, यह सिस्टम अगले 12 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. उसके बाद के 48 घंटों में यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर उत्तर दिशा में आगे बढ़ सकता है.

असम के ऊपर भी चक्रवाती घेरा

स्काईमेट के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इसके अलावा, एक ट्रफ (दबाव की रेखा) भी बनी हुई है जो दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. यह ट्रफ समुद्र तल से करीब 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक है. इसके चलते उत्तर-पूर्व झारखंड और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. साथ ही एक और चक्रवाती घेरा पूर्वी असम के ऊपर बना हुआ है.

हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई

इसके अलावा एक ट्रफ (दबाव की पट्टी) पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर तेलंगाना तक फैली है, जो उत्तर-पूर्व झारखंड और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है. दूसरी ट्रफ उत्तर मध्य महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली है, जो उत्तर आंतरिक कर्नाटक से होकर जाती है. वहीं, उत्तर कर्नाटक, तेलंगाना, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जबकि, केरल और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

ये भी पढ़ें- एक हो गया हल्‍दीराम का बिछड़ा परिवार, जानें मिलन की वजह और कैसे बदलेगी कंपनी