Weather Updates: दिल्ली में फिर लौटेगी गर्म हवाओं का दौर, इन राज्यों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी
दिल्ली में शुक्रवार को बारिश से गर्मी में राहत मिली, लेकिन 15 अप्रैल के बाद तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान है. IMD ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, और सिक्किम में भारी बारिश के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु में गर्मी और उमस का अनुमान है.

Heat wave: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को शुक्रवार शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्म हवाओं से राहत मिली है. हालांकि, यह राहत ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 15 अप्रैल के बाद तापमान फिर से बढ़ेगा और 16 अप्रैल से हीटवेव की स्थितियां वापस लौट सकती हैं.इस दौरान शरीर को झुला देने वाली गर्म हवाएं भी चल सकती हैं.
धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के अगले दिन शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम 35.2°C रहा.सापेक्ष आर्द्रता 41 प्रतिशत से लेकर 78 प्रतिशत के बीच बदली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 0.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. आयनगर में सबसे ज्यादा 4 मिमी बारिश हुई, इसके बाद पितांपुरा (2.5 मिमी), पालम (2 मिमी) और रिज (1.4 मिमी) का नंबर आया.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का ऐलान- 14 अप्रैल को सरकार शुरू करेगी खास योजना, लाखों पशुपालकों को होगा सीधा फायदा
तापमान में तेजी से गिरावट आई
सफदरजंग वेधशाला में 0.7 मिमी बारिश हुई, जबकि लोधी रोड, पुसा और मयूर विहार स्टेशनों पर 0.5 मिमी बारिश हुई.न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम 19°C दर्ज किया गया. शुक्रवार को धूल भरी आंधी के बाद बारिश के कारण दिल्ली के मौसम में अचानक बदलाव आया और तापमान में तेजी से गिरावट आई.
इन राज्यों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कई राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिनमें बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आसाम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UP के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, अब फसल में नहीं लगेगी ये खतरनाक बीमारी; पैदावार भी बढ़ जाएगी
आंधी-तूफान के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान, बिजली कड़कने, तेज हवाओं और भारी बारिश के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. वहीं, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में गर्मी और उमस का अनुमान जताया गया है.
Latest Stories

अंबेडकर जयंती 2025: 14 अप्रैल को क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जानिए सबकुछ

IPL में ताबड़तोड़ छक्के, बैट का ये हिस्सा बन जाता है ‘बाहुबली’; जानें इसके पीछे का साइंस और 300 साल पुराना नाता

अभिषेक शर्मा के 141 रनों की तूफानी पारी ने दिलाई हैदराबाद को जीत, अय्यर की पारी बेअसर
