Weather Updates: दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदला और तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने शनिवार को भी आंशिक बादल, हल्की बारिश और 60 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं का अनुमान जताया है. वहीं, 18 अप्रैल शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 219 दर्ज किया गया.
Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ-साथ बिजली और तेज हवाएं भी चलीं. इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिन में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और शाम तक पूरी तरह बादल छा सकते हैं. शाम के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. साथ ही बिजली चमकने और धूल भरी आंधी भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा रह सकती है, जो कभी-कभी 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. शनिवार को अधिकतम तापमान लगभग 38°C और न्यूनतम तापमान करीब 26°C रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- पटना में सोने की चमक बरकरार, 96000 रुपये किलो हुई चांदी
दिल्ली में हवा की क्वालिटी
वहीं, शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जहां AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 219 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच AQI संतोषजनक, 101 से 200 के बीच AQI सामान्य, 201 से 300 के बीच AQI खराब, 301 से 400 के बीच AQI बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है. यानि शुक्रवार को हवा की क्वालिटी सेहत के लिए ठीक नहीं मानी गई.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम से कई हिस्सों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और गरज के साथ तूफान देखने को मिला. जिससे पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई. लाहौल-स्पीति के गोंडला में 1 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि कुल्लू के सिओबाग में सबसे ज्यादा 28.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके बाद कुकुमसेरी (लाहौल-स्पीति) में 23.8 मिमी और नारकंडा (शिमला) में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- अब पायलट बनना हुआ आसान, आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों के लिए भी खुलेंगे रास्ते; DGCA लेने जा रहा ये बड़ा फैसला