Weather Updates: हिमाचल सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, यूपी- राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में 13 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. दिन में 20-30 किमी प्रति घंटे की गति तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और 09 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
Rain Alert: हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों के अंदर बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के ऊंचे इलाकों में 16 से 18 फरवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD का कहना है कि अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इससे एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 19 से 25 फरवरी तक शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, बुधवार को ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. वहीं, ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी से 12 फरवरी तक 29.6 मिमी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- देश में कितने तरह के छपते हैं नोट, क्या आप दे पाएंगे जवाब
राजस्थान में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान में भी 16 फरवरी को कई स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट और उसके बाद फिर से तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 15 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बुधवार सुबह तक 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30.6 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश में शुष्क हवाएं तापमान को स्थिर बनाए हुए हैं, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक ठंड बनी रहेगी. हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. इससे 17 फरवरी तक कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है.
ये भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक को आरबीआई ने दी बड़ी राहत, जारी कर सकेगा नए क्रेडिट कार्ड
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं
दिल्ली-एनसीआर में 13 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. दिन में 20-30 किमी प्रति घंटे की गति तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और 09 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 18-20 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. शाम और रात के दौरान हवा की गति उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किमी प्रति घंटे से भी कम हो जाएगी. 14 फरवरी को भी आसमान साफ रहेगा.