Weather Updates: मध्य प्रदेश में 3 दिनों तक हो सकती है बारिश, जानें UP, राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
Weather Updates: बिहार में ठंडी हवाओं की वजह से एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक मौसम ठंडा रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 9 फरवरी को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 7.18 °C और 19.64 °C रहने का अनुमान है. इस दौरान आर्द्रता का स्तर 22 फीसदी रहेगा.
Rain Alert: फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले हफ्ते मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मौसम में बदलाव का असर देखने को मिल सकता है. आईएमडी का कहना है कि मध्य प्रदेश में 12, 13 और 14 फरवरी को कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी. जबकि 20 फरवरी से तपमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 फरवरी तक बारिश के कोई उम्मीद नहीं है. जबकि, रविवार यानी 9 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में 11 फरवरी तक तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, 16 फरवरी तक यह बढ़कर 29 डिग्री हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPO के जरिए 15.27 लाख शेयर बेचने को तैयार है ये कंपनी, SEBI के पास दाखिल किया DRHP
जानें उत्तर प्रदेश का हाल
वहीं, उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रविवार को मौसम साफ रह सकता है. दिन में अच्छी खासी धूप रहेगी. हालांकि, कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का कगहना है कि आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, बरेली, देवरिया, झांरी, सहारनपुर और मेरठ सहित कई जिलों में आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.
बिहार में बदला मौसम का मिजाज
वहीं, बिहार में ठंडी हवाओं की वजह से एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक मौसम ठंडा रहेगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी और हवा की गति में कमी आ सकती हैं. 9 फरवरी को उत्तरी बिहार के कई जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में भी एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश में ठंड का असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि राजस्थान में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 48 घंटों के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी.
हो सकती है बारिश
हिमाचल प्रदेश में 9 फरवरी को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 7.18 °C और 19.64 °C रहने का अनुमान है. इस दौरान आर्द्रता का स्तर 22 फीसदी रहेगा. वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कल छिटपुट बारिश या बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी छिटपुट बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें- इन 9 बड़े ट्रांजेक्शन के बाद अगर नहीं भरा ITR, तो इनकम टैक्स की जांच के लिए हो जाएं तैयार