Weather Updates: यूपी सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, हिमाचल में शीतलहर चलने की संभावना

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में 21 और 22 जनवरी को कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. जबकि 23 और 24 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय बारिश हो सकती है.

हिमाचल में कल शीतलहर की संभावना. Image Credit: tv9

उत्तर प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 21 जनवरी को प्रदेश में हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला दो से तीन दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 और 23 जनवरी को बरेली क्षेत्र और दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. जनवरी महीने में यह पहला मौका है जब आईएमडी ने प्रदेश में कहीं भी घने कोहरे की चेतावनी जारी नहीं की है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से एनसीआर से लेकर बरेली तक में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.

तापमान में होगी बढ़ोतरी

23 जनवरी को भी यूपी में छिटपुट बारिश के आसार हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. वहीं, बिहार के लोगों को अभी ठंड से निजात नहीं मिलेगी. आईएमडी के मुताबिक, बिहार के ग्रामीण इलाकों में कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- TRUMP 2.0: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पहला आदेश; अवैध प्रवासियों को करेंगे बाहर

बिहार में हो सकती है बारिश

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में 21 और 22 जनवरी को कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. जबकि 23 और 24 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 22 से 23 जनवरी के दौरान बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 जनवरी को शीतलहस चल सकती है. इससे गलन वाली ठंड बढ़ जाएगी.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हवा की गति 6 किमी प्रति घंटे रहेगी. साथ ही अधिकांश स्थानों पर धुंध छाए रहने की संभावना है. वहीं, कई इलाकों में कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता है. इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और दोपहर के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. शाम और रात के समय यह गति कम होकर उत्तर-पश्चिम दिशा से 6 किमी प्रति घंटे से हो जाएगी. इसी तरह 22 जनवरी को भी दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- अंग्रेजों ने भारत को कैसे चूसा, जानें कितनी दौलत लूटी; 78 साल बाद खुलासा