Weather Updates: यूपी, राजस्थान सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. उसने कहा है कि 27 और 28 फरवरी को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

कल कैसा रहेगा मौसम. Image Credit: @tv9

Rain Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तरी ईरान और उसके आसपास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसके चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 25 से 28 फरवरी 2025 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिक नमी आने का अनुमान है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है.

IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 27 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारिश के अधिक संभावना बन रही है.

छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा बनेगी

वहीं, सक्रिय पूर्वी लहर के कारण 25 और 26 फरवरी को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. IMD ने अनुमान लगाया है कि पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा बनेगी. साथ ही बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी होगा.

हिमाचल प्रदेश में 6 दिनों तक बारिश

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश या बर्फबारी और बिजली कड़कने के साथ तूफान की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- बिहार से होकर गुजरेगा 417 KM लंबा एक्सप्रेसवे, इन 8 जिलों में आसमान छूने लगेगी जमीन की

28 फरवरी को राज्य के सभी 12 जिलों और 27 फरवरी को सोलन और किन्नौर को छोड़कर 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहा.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने दिल्ली में मंगलवार को धुंध छाए रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 12 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली के निवासियों ने सोमवार को “मध्यम” वायु गुणवत्ता का अनुभव किया, क्योंकि शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 186 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Good News: पश्चिमी यूपी के इन गांवों से होकर गुजरेगा ग्रीन हाईवे, जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया