Weather Updates: बढ़ती गर्मी के बीच IMD का ताजा अपडेट, इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मार्च के दूसरे हफ्ते से देशभर के मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खास कर दिल्ली-एनसीआर में अभी से गर्मी का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 31-33°C तक पहुंच सकता है, जबकि 14 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और भूस्खलन का अनुमान है.

Rain Alert: मार्च के दूसरे हफ्ते की शुरुआत होते ही देशभर में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में तापमान पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है, जो 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान लगाया है. इन दो दिनों में तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
इसके बाद, 11 मार्च को मौसम विभाग ने फिर से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने 14 मार्च को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, गर्म मौसम के बीच, 11 और 12 मार्च को दिल्ली समेत गंगा के मैदानी इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 14 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- होली के दिन रंगों के साथ बरसेगा मेघ, मौसम विभाग ने लगाया बूंदाबांदी का अनुमान
पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर भी मौसम बदलेगा और फिर से बर्फबारी हो सकती है. इसके अलाव जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भूस्खलन की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द बदलेगा
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश के आसार हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द ही बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, 13 और 14 मार्च को उत्तर पश्चिमी जिलों में बारिश हो सकती है. इस बीच, बिहार और झारखंड में भी दिन का तापमान बढ़ेगा. आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में पांच दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, क्योंकि राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. ऊपरी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Rain Alert: कल हिमाचल सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. क्योंकि राज्य में 13 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके चलते प्रदेश में 3 दिनों तक कई जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी हो सकती है.
Latest Stories

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

भारत बना चैंपियन, जानें रोहित ब्रिगेड को कितना मिलेगा पैसा

होली के दिन रंगों के साथ बरसेगा मेघ, मौसम विभाग ने लगाया बूंदाबांदी का अनुमान
