Weather Updates: पंजाब-हरियाणा सहित इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, जानें UP में कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी 15 जनवरी न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 12.82 डिग्री सेल्सियस और 22.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 30 फीसदी रहेगा. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है.

घाटी में 18 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे Image Credit: tv9

उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को अभी ठंड का सामना करना पड़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि यूपी में 15 और 16 जनवरी को बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-श्मीर में अभी शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. घाटी में 18 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 15 और 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. हालांकि, कश्मीर इस समय ‘चिल्लई-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर समय होता है. 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के ‘चिल्लई-कलां’ के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. ‘चिल्लई-कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होगा, जिसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ (छोटी ठंड) और 10 दिनों का ‘चिल्लई-बच्चा’ (छोटी ठंड) होगा.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी 15 जनवरी को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 12.82 डिग्री सेल्सियस और 22.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 30 फीसदी रहेगा. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- RBI में बड़ा फेरबदल! स्वामीनाथन को मिली नई जिम्मेदारियां; मौद्रिक नीति विभाग का जिम्मा किसको?

पंजाब में बारिश की उम्मीद

इसी तरह पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी 15 से 19 जनवरी के दौरान बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 15 और 16 जनवरी को छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. साथ ही प्रदेश में 15 जनवरी को छिटपुट ओलावृष्टि भी हो सकती है. आईमडी के मुताबिक, बुधवार को पंजाब में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.08 डिग्री सेल्सियस और 22.54 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 25 फीसदी रहेगा.

आईएमडी की भविष्यवाणी

पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. आईएमडी ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- KYC कराने के बावजूद फ्रीज है अकाउंट, जान लें इसकी वजह