Weather Updates: इन राज्यों भीषण शीतलहर और बारिश का अलर्ट, यूपी में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं, पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के कारण शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार से क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इस हफ्ते के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश भी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में अगले दो दिनों के दौरान शीतलहर चलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किा है. उसने कहा है कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में शीतलहर, पाला और घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस हफ्ते के अंत तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को अपने बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. हालाकि, उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब में गुरुवार और शुक्रवार को, राजस्थान में शुक्रवार को, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्रवार और शनिवार को कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है. शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इसने यह भी कहा कि घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. साथ ही, आने वाले कुछ दिनों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- RBI ने दी बड़ी राहत, इन 2 फाइनेंस कंपनियों पर लगा प्रतिबंध हटाया; जानें डिटेल्स
दिल्ली में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं, पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के कारण शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार से क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इस हफ्ते के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश भी हो सकती है. ऐसे में आईएमडी ने शुक्रवार तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. साथ ही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी. गुरुवार तक अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. उसके बाद शुक्रवार तक मामूली वृद्धि के साथ 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 9 जनवरी को यूपी के अधिकांश जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, राज्य में कम से कम अगले 48 घंटों तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि 11 और 12 जनवरी जनवरी तक यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
ये भी पढ़ें- आने वाले टाइम में ड्राइवर और कृषि मजदूरों की बढ़ेगी मांग, इन नौकरियों को है खतरा: WEF रिपोर्ट