Weather Updates: जम्मू-कश्मीर सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग इलाकों में 12 फरवरी को और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में 13 फरवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 13 फरवरी से फिर से सर्दी का दूसरा दौर शुरू हो सकता है.

दिल्ली में आज मौसम. Image Credit: @tv9

IMD Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का असर कम हो गया है. दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार यानी 12 फरवरी को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा. दिन में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, 13 फरवरी को भी दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा.

आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 12 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा कल नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है. जबकि, 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा, हिंसा के 21 महीने बाद लिया फैसला

तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. आईएडी का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

12 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग इलाकों में 12 फरवरी तक और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में 13 फरवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 13 फरवरी से फिर से सर्दी का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. जबकि, 12 फरवरी को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रात में भी पारे में उछाल आएगा.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण: 2024-25 में अब तक 39.82 लाख घरों को मिली मंजूरी

हरियाणा में अधिकतम तापमान

12 फरवरी को हरियाणा में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 13.17 डिग्री सेल्सियस और 27.79 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 20 फीसदी रहेगा. इसी तरह पंजाब में भी बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 11.93 डिग्री सेल्सियस और 26.49 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आर्द्रता का स्तर 17 फीसदी रहेगा.