Weather Updates: यूपी, MP, राजस्थान में हो सकती है बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Weather latest update: राजस्थान सहित कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे बारिश की संभावना बढ़ गई है. अगर बारिश होती है, तो गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी. जबकि तेज गति से हवा चलने पर सरसों को नुकसान पहुंच सकता है.

जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम. Image Credit: tv9

उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ठंड से राहत मिली है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आने वाले दिनों बारिश हो सकती है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यूपी में 3 से 5 फरवरी के बीच कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी 5 फरवरी तक बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 3 और 4 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. हालांकि, आने वाले दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- एक एकड़ में मखाने की खेती से ये किसान कमा रहा लाखों रुपये, बजट 2025 के इस फैसले से आप भी भर सकते हैं तिजोरी

मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. खास कर 3 से 4 फरवरी के बीच कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक, बारिश शुरू होते ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

हरियाणा में कितना होगा तापमान

हरियाणा में 3 फरवरी को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.68 डिग्री और 24.59 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि आर्द्रता का स्तर 24 फीसदी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में 5 फरवरी तक बारिश हो सकती है, जिसका फायदा गेहूं किसानों को मिलेगा. हालांकि, तेज बारिश होने और हवाएं चलने पर सरसों की फसल को नुकसान भी पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- Agriculture Budget 2025: 10 प्वाइंट में समझें बजट 2025 में कृषि और किसानों के लिए क्या है खास

पंजाब-चंडीगढ़ का हाल

आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पंजाब और चंडीगढ़ में 3 से 4 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में 3 फरवरी तक रात और सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. 4 फरवरी, 2025 को बिहार में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी.