क्या करती हैं मनमोहन सिंह की बेटियां, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, इतिहासकार या कुछ और

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को निगम बोध घाट पर किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. डॉ. मनमोहन सिंह की चर्चा उनके आर्थिक उदारीकरण के लिए की जाती है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें मनरेगा और सूचना के अधिकार जैसे कई महत्वपूर्ण कामों के लिए जाना जाता है.

मनमोहन सिंह फैमिली मेंबर्स Image Credit: money9live.com

दिल्ली के निगम बोध घाट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर उनकी पत्नी गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां उपिंदर, दमन और अमृत सहित परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. उनकी पत्नी गुरशरण कौर एक प्रोफेसर और लेखिका हैं, और उनकी तीनों बेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष पहचान बनाई है.

क्या करती हैं मनमोहन सिंह की बेटियां

मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी बेटी, उपिंदर सिंह, एक प्रसिद्ध इतिहासकार हैं और अशोका विश्वविद्यालय में फैकल्टी की डीन हैं. उन्होंने भारतीय इतिहास पर कई किताबें लिखी हैं, जिनमें Ancient and Early Medieval India और The Idea of Ancient India शामिल हैं. उन्हें 2009 में सामाजिक विज्ञान के लिए इन्फोसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उपिंदर की शादी प्रसिद्ध लेखक विजय तन्खा से हुई है, जिन्होंने प्राचीन ग्रीक दर्शन पर विस्तार से लिखा है.

दूसरी बेटी, दमन सिंह, लेखिका हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें Strictly Personal शामिल है, जो उनके माता-पिता की जीवनी है. उन्होंने वन संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर The Last Frontier: People and Forests in Mizoram भी लिखा है. दमन की शादी आईपीएस अधिकारी और भारत के राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड के पूर्व सीईओ अशोक पटनायक से हुई है.

मनमोहन सिंह की सबसे छोटी बेटी, अमृत सिंह, एक मानवाधिकार वकील हैं. वह अमेरिका में स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में प्रोफेसर हैं और Open Society Justice Initiative के साथ ग्लोबल मानवाधिकार मुद्दों की प्रमुख वकील रही हैं. उनके पास येल लॉ स्कूल, ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज की डिग्रियां हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, रनवे से फिसलकर दीवार से टकराया, 85 लोगों की मौत

अर्थव्यवस्था में अहम योगदान

डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इसके अलावा, वे भारत के वित्त मंत्री और आरबीआई के गवर्नर भी रह चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी प्रमुख उपलब्धियों में आर्थिक उदारीकरण का नेतृत्व, सूचना का अधिकार अधिनियम, मनरेगा, और भारत-अमेरिका परमाणु समझौते पर बातचीत करना शामिल है.