क्या है सेलेनियम, जो गेहूं में पाया जाता है, जिससे गंजे होने का हो रहा है दावा, जानें बुलढाणा की कहानी

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 300 लोग अचानक गंजे हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी राशन से मिले गेहूं में 600 गुना ज्यादा सेलेनियम पाया गया, जिससे यह बीमारी हुई. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है सिलेनियम और क्या वाकई में सेलेनियम से बाल झड़ते हैं.

क्या गेहूं खाने से बाल झड़ता है

Buldhana hair loss cases: वैसे तो गंजापन आज के समय में एक आम समस्या बन गई है, लेकिन जब महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के 18 गांवों में करीब 300 लोग अचानक गंजे होने लगे, तो यह हैरानी की बात बन गई. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. गंजे होने वालों में स्कूली बच्चे, कॉलेज के छात्र, युवा, बुजुर्ग हर उम्र के लोग शामिल हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बुलढाणा में अचानक गंजेपन का कारण गेहूं का सेवन है.

क्या है पूरा मामला?

सेलेनियम (Selenium) एक आवश्यक मिनरल है, जो कई प्रकार के खाद्य पदार्थों में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, जिस इलाके में यह मामला सामने आया है, वहां के लोग मुख्य रूप से सरकारी राशन से मिलने वाले गेहूं का सेवन करते हैं. जब इस रहस्यमयी बीमारी की जांच की गई, तो डॉक्टरों ने बताया कि इसका संभावित कारण पंजाब और हरियाणा से आया गेहूं हो सकता है.

जांच में सरकारी राशन की दुकानों से वितरित गेहूं में सेलेनियम का स्तर सामान्य से कहीं अधिक पाया गया है. वैसे सेलेनियम शरीर के लिए जरूरी तो होता है, लेकिन इसकी अत्यधिक मात्रा खतरनाक प्रभाव डाल सकती है. वहां के स्थानीय डॉक्टरों का मानना है कि अधिक मात्रा में सेलेनियम के सेवन से ही इतने बड़े पैमाने पर लोगों में गंजेपन की समस्या देखी गई है.

क्या है सिलेनियम? ( What is Selenium?)

सेलेनियम (Selenium) एक महत्वपूर्ण खनिज तत्व है जो मानव स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है. यह एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है. जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली, थायरॉयड फंक्शन और डीएनए संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

क्या गेहूं में पाया जाता है सिलेनियम? (Is Selenium Found in Wheat?)

गेहूं (Wheat) में सेलेनियम प्राकृतिक रूप से पाया जाता है, लेकिन इसकी मात्रा मिट्टी की क्वालिटी और स्थान पर निर्भर करती है. जिन क्षेत्रों की मिट्टी में सेलेनियम की मात्रा अधिक होती है, वहां उगाए गए गेहूं में भी इसकी मात्रा अधिक होती है. सेलेनियम युक्त गेहूं का सेवन करने से शरीर को यह महत्वपूर्ण खनिज प्राप्त होता है. साथ ही सेलेनियम दूसरे खाद्य पदार्थों जैसे मछली, अंडे, मांस, नट्स और बीजों में भी पाया जाता है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के सूत्रों का कहना है कि अभी तक इस गंजेपन के पीछे के कारण का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला है. हालांकि, कुछ स्थानीय डॉक्टरों ने राशन की दुकानों से वितरित गेहूं में सेलेनियम के उच्च स्तर की ओर इशारा किया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस रहस्यमयी स्वास्थ्य समस्या की गहराई से जांच के लिए कई दूसरी खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए हैं. वहीं, खाद्य मंत्रालय का कहना है कि देश के किसी अन्य राज्य से ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

क्या सेलेनियम से बाल झड़ते हैं ? (Does Selenium Cause Hair Loss?)

पुणे स्थित क्लियर स्किन और हेयरएमडी के ब्लॉग के मुताबिक, सेलेनियम (Selenium) की अधिकता या कमी दोनों ही हेल्थ के लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं. सेलेनियम की अधिकता के कारण बाल झड़ने (Hair Loss) की समस्या हो सकती है. यह बालों के रोम (Hair Follicles) को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं. इस स्थिति को सेलेनोसिस (Selenosis) कहा जाता है.

बालों के झड़ने के लिए कितना सेलेनियम लेना चाहिए? ( How Much Selenium Should I Take for Hair Loss?)

ब्लॉग के अनुसार, शरीर में सेलेनियम की आवश्यकता बहुत कम होती है. यह शिशुओं में 15 माइक्रोग्राम, पुरुषों और महिलाओं में 55 माइक्रोग्राम और गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में 60-70 माइक्रोग्राम प्रतिदिन होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच गोविंदा का आया बयान..जानें अरबपति स्टार के पास कितनी दौलत