रेगुलर बीयर और क्राफ्ट बीयर में क्या है अंतर, जानें दोनों में कौन है बेहतर
दुकानों पर दो तरह की बीयर मिलती हैं. एक होती है रेगुलर बीयर और दूसरी होती है क्राफ्ट बीयर. रेगुलर बीयर आम तौर पर सभी शराब की दुकानों पर मिल जाती है, लेकिन क्राफ्ट बीयर के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. यह सभी दुकानों पर आसानी से नहीं मिलती. इन दोनों बीयरों में कई अंतर होते हैं.
लोग अक्सर जब बीयर की दुकान पर जाते हैं, तो रेगुलर बीयर और क्राफ्ट बीयर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग यह तय नहीं कर पाते कि कौन-सी बीयर खरीदें और कौन-सी नहीं. इस कंफ्यूजन में वे कोई भी बीयर उठा लेते हैं. लेकिन सवाल वही है कि क्राफ्ट बीयर इतनी अलग क्यों है और इसकी खासियत क्या है? क्या क्राफ्ट बीयर वाकई बेहतर है? खैर, आप अकेले नहीं हैं जो इस तरह की उलझन का सामना करते हैं. तो चलिए, समझते हैं कि क्राफ्ट बीयर और रेगुलर बीयर में क्या अंतर है.
रेगुलर बीयर क्या है
रेगुलर बीयर, जिसे घरेलू बीयर भी कहा जा सकता है, अक्सर लोगों के फ्रिज, बार या BBQ कूलर में देखने को मिलती है. यह किफायती और आसानी से उपलब्ध होती है. आमतौर पर इसे सस्ते इंग्रीडिएंट्स के साथ बड़े पैमाने पर बनाया जाता है. रेगुलर बीयर में आपको कंसिस्टेंसी मिलेगी. आप चाहे इसका कैन लें या बोतल, इसका स्वाद हर जगह एक जैसा ही होगा. इस बीयर को कैजुअल ड्रिंकिंग के लिए बनाया जाता है, और आप इसे बिना बोर हुए घंटों तक पी सकते हैं. यह बीयर हल्की होती है और पीने में आसान होती है.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे अमीर Youtubers, जमकर छापते हैं पैसा, जानें कितनी है दौलत
क्राफ्ट बीयर क्या है
क्राफ्ट बीयर की अपनी एक अलग कहानी है. इसे बेहतरीन इंग्रीडिएंट्स के साथ छोटे बैचों में तैयार किया जाता है. इसमें स्वाद, क्रिएटिविटी और नए आइडिया पर खास ध्यान दिया जाता है. जहां रेगुलर बीयर एक स्टैंडर्ड रेसिपी को फॉलो करती है, वहीं क्राफ्ट बीयर में फल, मसाले और हॉप्स मिलाकर एक अनोखी बीयर बनाई जाती है. इसमें हर बार कुछ नया करने की कोशिश होती है.
क्राफ्ट बीयर की सबसे खास बात इसकी वेरायटी है. इसमें आपको कई तरह के विकल्प मिलेंगे. एक दिन आप फ्रूटी पेल एले का आनंद ले सकते हैं, तो अगले दिन चॉकलेट और कॉफी फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं. क्राफ्ट बीयर में बेहतर इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसे बनाने वाले अक्सर क्वांटिटी के बजाय क्वालिटी पर ध्यान देते हैं.
कौन-सी बीयर बेहतर है
यह तय करना कि कौन-सी बीयर बेहतर है, पूरी तरह आपके मूड पर निर्भर करता है. अगर आप कुछ हल्का पीना चाहते हैं, तो रेगुलर बीयर बेहतर विकल्प हो सकती है. यह सस्ती होती है और हर जगह आसानी से मिल जाती है. वहीं, अगर आपको अलग-अलग फ्लेवर ट्राई करने का शौक है और स्वाद को प्राथमिकता देते हैं, तो क्राफ्ट बीयर आपके लिए सही विकल्प है.