IIT में पढ़ने का कितना आता है खर्च, क्या है फीस, जानें सबसे सस्‍ता कौन

हाल ही में आईआईटी जी मेन्‍स का रिजल्‍ट घोषित किया गया है, ऐसे में जो छात्र इसमें सफल हुए उनके IIT में दाखिल होने की रास्‍ता साफ हो गया है. मगर क्‍या आपको पता है इसमें एडमिशन लेने और पढ़ने पर कितना आता है खर्च, जानें पूरी डिटेल.

IIT fees structure Image Credit: freepik

IIT Fees Structure: देश के प्रतिष्ठत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी IIT में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित IIT-JEE Mains Result 2025 मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इसमें करीब 12.58 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा का आयोजन 22 से लेकर 30 जनवरी तक हुआ था. एडमिशन प्रक्रिया की पहली सीढ़ी को पार चुके परीक्षार्थियों के लिए अब अगली चुनौती दाखिला लेने की है. अगर आप भी IIT में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं तो वहां की कितनी फीस है, इसका स्‍ट्रक्‍चर क्‍या है, क्‍या राज्‍यों के हिसाब से संस्‍थानों के शुल्‍क में अंतर है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

IIT फीस 2025

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में इस साल प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे- BTech, MTech और ड्यूल डिग्री के लिए कितनी फीस होती है, इसका स्‍ट्रक्‍चर तय किया जाता है. इसकी जिम्‍मेदारी संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) पर होती है. फीस का फॉरमेट काउंसलिंग शुरू होने पर जारी की जाएगी. बता दें IIT परिषद की सिफारिशों के आधार पर समय-समय पर फीस के स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव किया जाता है.

कैसे तय होती है IIT की फीस?

IIT फीस का मेन स्‍ट्रक्‍चर विभिन्न कंपोनेंट से मिलकर बनता है, इनमें मेस शुल्क, हॉस्टल शुल्क, और जिम की फीस शामिल होती है. हालांकि ये चीजें हर IIT में अलग-अलग हो सकती हैं. मगर इनमें जो कॉमन चीजें जो लगभग सभी आईआईटी संस्‍थानों में एक हैं, वो इस प्रकार हैं.

BTech के लिए IIT फीस

शिक्षा डॉट कॉम के मुताबिक IIT में BTech कोर्स के लिए कुल फीस 8-10 लाख रुपये के बीच होती है, जो सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए है. पिछले छह वर्षों में IIT फीस में तीन गुना की वृद्धि हुई है. पहले सालाना फीस 50,000 रुपये थी, जो अब बढ़कर 3 लाख रुपये सालाना हो गई है. हालांकि दूसरे पाठ्यक्रमों की फीस में लगभग कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.

अलग-अलग राज्‍यों के IITs में BTech कोर्स की ट्यूशन फीस

ये संस्‍थान फीस पर देते हैं छूट

देश के विभिन्‍न आईआईटी अलग-अलग कैटेगरी के स्‍टूडेंट्स को ट्यूशन-फीस में कुछ छूट भी देते हैं, तो किस श्रेणी में कितनी मिलती है छूट, नीचे चार्ट में देखें.

कैटेगरी छूट
सामान्य एवं ओबीसी छात्र, जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैपूर्ण छूट
1-5 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों से संबंधित सामान्य एवं ओबीसी छात्रउनकी श्रेणी चाहे जो भी हो, ट्यूशन फीस का दो-तिहाई हिस्सा माफ कर दिया जाता है
अनुसूचित जातिपूर्ण छूट
अनुसूचित जनजातिपूर्ण छूट
डिफरेंटली एबल्‍डपूर्ण छूट