क्या है वनतारा, जहां हैं PM मोदी ने बिताए 7 घंटे, अंबानी से है नाता
वनतारा का उदेश्य चिड़ियाघरों में पशुओं की देखभाल के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए भारतीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के साथ काम करना है. अनंत अंबानी का मिशन विलुप्त होते प्रजातियों को बचाना और उनके आवासों को बहाल करना है. आने वाले समय में वनतरा न केवल एक चिड़ियाघर होगा, बल्कि एक शिक्षा और संरक्षण केंद्र भी होगा.

Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर स्थित वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वनतारा में 7 घंटे बिताए. वनतारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह 3,000 एकड़ में फैला हुआ है. ऐसे वनतारा को आधिकारिक तौर पर पिछले साल ही 26 फरवरी को खोल दिया गया था. लेकिन अभी तक आम जनता की एंट्री इसमें नहीं हो पाई है.
हालांकि, अनंत अंबानी का कहना है कि जल्द ही वनतारा को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस वनतारा में हाथी और हिरण सहित कई जानवरों को आधुनिक तरीके से रखा गया है. आने वाले समय में वनतारा घूमने वाले आले पर्यटकों को वन्यजीव संरक्षण के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. खास बात यह है कि वनतारा में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं. हाथियों के रहने के लिए 600 एकड़ में नेचुरल सेटिंग तैयार की गई है. यहां गठिया के इलाज के लिए एक हाथी अस्पताल भी बनाया गया है. इस अस्पताल में लेजर मशीनों की मदद से हाथियों का इलाज किया जाता है.
ये भी पढ़ें- कौन है वो नाविक, जिसने महाकुंभ में 45 दिन में कमाए 23 लाख रुपये
हाथी अस्पताल में कैसी हैं सुविधाएं
हाथी अस्पताल 1 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें हॉस्पीटल और चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बने हुए हैं. यहां पर एमआरआई, एक्स-रे, आईसीयू, सीटी स्कैन और सर्जरी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी बेहतरीन सुविधाएं हैं. इसके अलावा हाथी अस्पताल में एक विशाल हाथी जकूजी और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन रूम भी है.
3,000 एकड़ में फैला है वनतारा
वनतारा को बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें हाइड्रोथेरेपी पूल और कई तालाब बना गए हैं, ताकि जानवर गर्मी के मौसम के दौरान आराम से पानी में अठखेलियां कर सकें. वनतारा 3,000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर और पुनर्वास केंद्र होगा.
वनतारा में कितने हैं जानवर
हालांकि परियोजना की लागत के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है, लेकिन परियोजना को रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थन दिया जा रहा है. ऐसे इस वनतारा में हाथी, तेंदुए, शेर, बाघ और रेप्टाइल जैसी 43 प्रजातियों के 2,000 से अधिक जानवरों को रखा गया है. ऐसे वनतारा अभी तक जनता के लिए खुला नहीं है, इसलिए टूरिस्ट फीस का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- पहले कुंभ अब यमुना की करेगी सफाई, जानें कितने में आती है ये ‘जादुई’ मशीन
Latest Stories

कौन है वो नाविक परिवार, जिसने महाकुंभ के दौरान 45 दिन में कमाए 30 करोड़ रुपये

IPL 2008: पहले IPL में धोनी पर जमकर बरसा था पैसा, जानें किस टीम ने लगाई थी सबसे अधिक बोली

Bihar Budget 2025: बिहार में बनाए जाएंगे 2 नए एयरपोर्ट, इस जिले को मिलेगा कैंसर अस्पताल
