भारत बना चैंपियन, जानें रोहित ब्रिगेड को कितना मिलेगा पैसा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइलन मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्म ने शानदार बैटिंग करते हुए 76 रनों की पारी खेली. वहीं वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.

चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने वाली टीम को क्या मिलेगा? Image Credit: Money 9

Champions Trophy Prize Money: भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया है. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. फाइनल में पहले बल्बेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 251 रन बनाए . जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

किसे मिलेगा कितना पैसा

ऐसे में आइए जानते है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले में जीतने और हारने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे. इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लगभग 60.06 करोड़ रुपये का अमाउंट रखा है. यह साल 2017 के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा है. सभी टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लगभग 1.08 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा हर ग्रुप स्टेज जीतने पर टीम को लगभग 2.95 करोड़ रुपये मिलेंगे.

कुल पुरस्कार राशि का डिटेल

  • विजेता (India or New Zealand): लगभग 19.49 करोड़ रुपये
  • रनर-अप (India or New Zealand): लगभग 9.74 करोड़ रुपये
  • सेमीफाइनल में हारने वाली टीम: लगभग 4.86 करोड़ रुपये
  • पाचवीं और छठी पोजीशन पर रहने वाली टीम: लगभग 3 करोड़ रुपये
  • सातवीं और आठवीं पोजीशन पर रहने वाली टीम: लगभग 1.2 करोड़ रुपये

भारत ने पहले राउंड में तीनों मैच जीते थे. वहीं न्यूजीलैंड ने दो मैच जीते थे. इसका मतलब है कि भारत ने लगभग 88 लाख रुपये कमाए. वहीं न्यूजीलैंड को लगभग 59 लाख रुपये मिला. अब फाइनल में जीतने वाली टीम को लगभग 19.49 करोड़ रुपये मिलेगा. वहीं हारने वाली टीम को लगभग 9.74 करोड़ रुपये मिलेगा. यदि भारत जीतता है, तो उसे कुल 21.4 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें ग्रुप स्टेज जीतने का बोनस शामिल है. वहीं, यदि न्यूजीलैंड जीतता है तो उसे भी कुल 21.1 करोड़ रुपये मिलेंगे. अगर भारत हारता है तो उसे 11.6 करोड़ रुपये मिलेंगे और न्यूजीलैंड को 11.4 करोड़ रुपये मिलेंगे.