अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में पढ़ाई पर कितना आता है खर्च, जानें भारतीयों के लिए सबसे सस्ता कौन
महंगी फीस और वहां के रहने खाने के खर्चों को देखते हुए अगर विदेश पढ़ने के प्लान को टाल रहे हैं ताे हम आपको 10 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां कि यूनिवर्सिटी में पढ़ना दूसरे देशों के मुकाबले सस्ता हो सकता है.
Most Affordable Countries for study report: हायर स्टडीज के लिए विदेश में पढ़ाना ज्यादातर हर एक स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन अक्सर पैसों की कमी के चलते उनका ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है. वहीं कई लोग महंगी फीस और वहां रहने-खाने के खर्चों को देखते हुए अपने प्लान को टाल देते हैं. अगर आप भी विदेश में बेहतर स्टडीज के लिए पढ़ना चाहते हैं, लेकिन वहां की महंगी फीस को देखते हुए अपनी योजना को टाल रहे हैं, तो आज हम आपको 10 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां आप सबसे कर्म खर्च में उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं.
ट्यूशन फीस और जीवनयापन खर्च दोनों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा डॉट कॉम ने उन टॉप 10 देशों के बारे में बताया है जहां, भारतीय छात्रों के लिए किफायती पढ़ाई और रहने का विकल्प मौजूद है, इसकी लिस्ट इस प्रकार है.
हायर स्टडीज के लिए सबसे सस्ते देश
- जर्मनी
- संयुक्त अरब अमीरात
- स्वीडन
- यूके
- कनाडा
- आयरलैंड
- न्यूज़ीलैंड
- सिंगापुर
- ऑस्ट्रेलिया
- यूएसए
रहने-खाने में कितना होगा खर्च?
इंटरनेशनल छात्रों को इन देशों में रहने खाने और गुजारे के लिए सालाना करीब $10,000 से $12,000 यानी 866450 रुपये से 105299.52 तक का खर्च आएगा. हालांकि यह खर्च स्थान, विश्वविद्यालय, और आवास की सुविधा के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. अगर आप मेट्रो शहरों में रहते हैं, तो खर्च ज्यादा हो सकता है, लेकिन अगर आप हॉस्टल या उपनगरों में रहते हैं, तो खर्च कम हो सकता है.
देशवार जानें पढ़ाई और रहने का खर्च
देश | विदेश में पढ़ने के लिए औसतन फीस | विदेश में रहने का औसत खर्च |
यूएसए | 23.76 लाख रुपये | 10.5 लाख रुपये |
न्यूजीलैंड | 17.5 लाख रुपये | 8.5 लाख रुपये |
यूके | 15.5 लाख रुपये | 10 लाख रुपये |
आस्ट्रेलिया | 21.40 लाख रुपये | 11.5 लाख रुपये |
कनाडा | 15.5 लाख रुपये | 12.5 लाख रुपये |
सिंगापुर | 20.5 लाख रुपये | 12.5 लाख रुपये |
आयरलैंड | 15.5 लाख रुपये | 9.5 लाख रुपये |
यूएई | 10.5 लाख रुपये | 4.5 लाख रुपये |
स्वीडन | 11.5 लाख रुपये | 8 लाख रुपये |
जर्मनी | 13.5 हजार | 11.5 लाख रुपये |
लोकप्रियता के आधार पर टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटी वाले देशों की लिस्ट
जर्मनी
जर्मनी में शिक्षा की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की होती है और यहां के सरकारी यूनिवर्सिटी में अधिकतर सिलेबस बिना ट्यूशन फीस के होते हैं. यहां महज कुछ प्रशासनिक शुल्क ही लिया जाता है. इसके अलावा, जर्मनी में रहने-खाने का खर्च भी बाकी देशो से कम है जो इसे एक आकर्षक विकल्प बनाता है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
यूएई में शिक्षा का स्तर बेहतर है. यहां कई अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय मौजूद हैं. हालांकि, रहने का खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की तुलना में यह भी एक बेहतर विकल्प है.
स्वीडन
स्वीडन में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है. यहां के विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी में कई कोर्स उपलब्ध हैं और जीवनयापन का खर्च दूसरे पश्चिमी देशों की तुलना में कम है. स्वीडन में सरकारी यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप्स भी मिलती है.
यूनाइटेड किंगडम (UK)
शिक्षा डॉट कॉम के मुताबिक ब्रिटेन में टॉप यूनिवर्सिटीज हैं और यहां पर छात्रों को स्कॉलरशिप्स और स्टडी वीजा की कई सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि, जीवनयापन का खर्च थोड़ा अधिक हो सकता है, फिर भी ब्रिटेन शिक्षा के लिए एक उम्दा जगह है.
कनाडा
कनाडा में उच्च शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है, जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को यहां पढ़ने के लिए आकर्षित करते हैं. कनाडा में शिक्षा की फीस कम है और यहां रहना खाना भी सस्ता है. इसके अलावा, कनाडा में पोस्ट-ग्रैजुएट वर्क वीजा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
आयरलैंड
आयरलैंड में ट्यूशन फीस और जीवनयापन के खर्चे किफायती हैं. यहां पर विश्वविद्यालयों का शिक्षा स्तर बहुत उच्च है और छात्रों को स्कॉलरशिप्स मिलती हैं. आयरलैंड एक आकर्षक शिक्षा स्थल बन चुका है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में भी शिक्षा सस्ती है और वहां के विश्वविद्यालयों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं. जीवनयापन के खर्चे भी अन्य देशों की तुलना में कम हैं, जो इसे भारतीय छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.
सिंगापुर
सिंगापुर में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है और यह एशिया का एक प्रमुख शिक्षा केंद्र है. यहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए अच्छी सुविधाएं और ट्यूशन फीस की दरें भी किफायती हैं.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया शिक्षा के मामले में दुनिया में प्रमुख स्थान रखता है. हालांकि, यहां का जीवनयापन खर्च थोड़ा अधिक है, लेकिन कई विश्वविद्यालयों में कम ट्यूशन फीस में अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा, वहां के विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए काम करने के कई मौके रहते हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
अमेरिका में सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों में पढ़ाई का स्तर बहुत हाई है, हालांकि यह महंगा हो सकता है, लेकिन स्कॉलरशिप्स, फाइनेंशियल ऐड और अन्य सहायता के विकल्पों से इसे किफायती बनाया जा सकता है.