किस IPL टीम की टिकट होती है सबसे महंगी, जानें कैसे करें बुक
IPL 2025 के टिकट BookMyShow, Paytm Insider और IPL की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं. मैच और सीट कैटेगरी चुनकर भुगतान करें और ईमेल/एसएमएस से कन्फर्मेशन प्राप्त करें. धोखाधड़ी से बचने के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों से टिकट खरीदें. टिकट जल्दी बुक करें क्योंकि डिमांड अधिक रहती है.

IPL Ticket Price: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टिकट की कीमतें टीम की लोकप्रियता, स्टेडियम की क्षमता और डिमांड पर निर्भर करती हैं. IPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टिकट सबसे महंगी रही. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रीमियम सीट के लिए टिकट की कीमत 55,055 रुपये तक गई. इसके अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद की प्रीमियम टिकट 30,000 रुपये और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की 28,000 रुपये तक पहुंची थी. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अधिकतम प्रीमियम टिकट 6,000 रही थी, टिकट की कीमतें टीम के प्रदर्शन, मैच की अहमियत और बुकिंग समय के आधार पर बदल सकती हैं.
इस बार इतनी हो सकती है प्राइस
IPL 2025 टिकट प्राइस (अनुमानित)
अलग-अलग स्टेडियमों में टिकट की कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:
स्टेडियम | टीम | टिकट प्राइस (₹) |
---|---|---|
एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम | चेन्नई सुपर किंग्स | 700 – 15,000 |
वानखेड़े स्टेडियम | मुंबई इंडियंस | 800 – 35,000 |
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 1,500 – 18,000 |
ईडन गार्डन्स | कोलकाता नाइट राइडर्स | 400 – 14,000 |
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम | सनराइजर्स हैदराबाद | 400 – 18,000 |
अरुण जेटली स्टेडियम | दिल्ली कैपिटल्स | 500 – 15,000 |
सवाई मानसिंह स्टेडियम | राजस्थान रॉयल्स | 500 – 15,000 |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम | गुजरात टाइटंस | 700 – 25,000 |
इकाना क्रिकेट स्टेडियम | लखनऊ सुपर जायंट्स | 750 – 10,000+ |
ये अनुमानित कीमतें हैं और मैच की अहमियत, डिमांड और टीम की लोकप्रियता के आधार पर बदल सकती हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक टिकटिंग प्लेटफॉर्म या टीम की वेबसाइट देखें.
ये भी पढ़ें- होली में महज 999 रुपये में फ्लाइट से घर जाने का मौका, ये एयरलाइन लाई बंपर सेल
ऐसे बुक करें आईपीएल 2025 टिकट
आधिकारिक टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर जाएं
- बुकमायशो (BookMyShow)
- पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider):
- आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट. पसंदीदा टीम या मैच का चयन करें:
- उपलब्ध मैचों की लिस्ट से अपनी पसंदीदा टीम या मैच चुनें सीट और मूल्य कैटेगरी का चयन करें:
- अपनी सुविधा और बजट के अनुसार सीट कैटगरी चुनें टिकट की संख्या चुनें:
- आवश्यक टिकटों की संख्या का चयन करें व्यक्तिगत जानकारी भरें:
- अपना नाम, संपर्क नंबर और ईमेल पता दर्ज करें पेमेंट करें:
- उपलब्ध भुगतान विधियों में से एक का उपयोग करके भुगतान प्रक्रिया पूरी करें बुकिंग प्राप्त करें:
- पेमेंट के बाद, आपको ईमेल या एसएमएस के माध्यम से बुकिंग की पुष्टि प्राप्त होगी
Latest Stories

शेयर मार्केट में सारी जमा-पूंजी गंवाने के बाद शिक्षक ने की आत्महत्या, बाजार के चक्रव्यूह में दौलत के साथ गंवाई जान

होली पर 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, अपने राज्य की चेक करें हॉलिडे लिस्ट

होली से पहले खादी कारीगरों को मिली खुशखबरी, अप्रैल से 20 प्रतिशत बढ़ जाएगा मेहनताना
