कौन था मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर, जो UP एसटीएफ की मुठभेड़ में हुआ ढेर
मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी की एसटीएफ टीम और झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस मुठभेड़ में डीएसपी धर्मेश कुमार शाही को बाएं कंधे पर गोली लगी है. अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर समेत 23 मुकदमे दर्ज थे. ऐसे में आइए जानते हैं, कौन था अनुज कनौजिया.

Mukhtar Ansari’s Sharp Shooter Anuj Kanaujia: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनमें यूपी के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही भी शामिल हैं. उन्हें बाएं कंधे पर गोली लगी है.
मुठभेड़ झारखंड के अमलतास सिटी के पास हुई, जहां पुलिस और अनुज कनौजिया के बीच करीब 25 राउंड गोलियां चलीं. पिछले साल 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही यूपी पुलिस अनुज की तलाश कर रही थी. उस पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
कौन था अनुज कनौजिया?
अनुज कनौजिया यूपी के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 23 मुकदमे दर्ज थे. यूपी पुलिस पिछले पांच साल से उसकी तलाश कर रही थी. वह बाहुबली विधायक रहे मुख्तार अंसारी की गैंग का मेंबर था और उसे सबसे भरोसेमंद शार्प शूटर माना जाता था.
यूपी पुलिस ने अनुज पर कई तरह की कार्रवाई की थी. आजमगढ़ में उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था और परिवार के कई सदस्यों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था.
इनाम की राशि बढ़ाई गई थी
खास बात ये है कि 28 मार्च को यूपी पुलिस ने अनुज पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी. जब पुलिस को पता चला कि वह झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर में छिपा है, तो यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. 29 मार्च की रात करीब 10:30 बजे पुलिस और अनुज के बीच फायरिंग शुरू हुई. करीब 25 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें अनुज मारा गया. इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी को भी गोली लगी.
इसे भी पढ़ें- अब तलाक के बाद एलिमनी लेना नहीं होगा आसान, मारवाड़ी बिजनेस परिवार ने निकाला यह गजब का तोड़
Latest Stories

IPL 2025: डेब्यू मैच में मचाई सनसनी, चटकाए चार विकेट, जानें कौन हैं मुंबई के नए स्टार अश्विनी कुमार

झारखंड में ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों में जोरदार टक्कर, 2 लोको पायलटों की मौत, कई घायल

Rain Alert: बढ़ती गर्मी के बीच राहतभरी खबर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश; जानें UP में कैसा रहेगा मौसम
