सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया हिट विकेट आउट? जानें किस नियम से बच गए KKR के प्लेयर

IPL 2025 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट के नियमों को लेकर बहस छिड़ गई है. दरअसल KKR के बल्लेबाज सुनील नरेन को हिट विकेट आउट मानकर RCB ने अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.

सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया गया हिट विकेट आउ Image Credit: social media

IPL 2025: IPL 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को 175 रनों का टारगेट दिया. पहली पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. यह मामला क्रिकेट के नियमों को लेकर है. दरअसल KKR के बल्लेबाज सुनील नरेन को हिट विकेट आउट मानकर RCB ने अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.

क्या हुआ था?

दरअसल, मैच के सातवें ओवर में RCB के गेंदबाज रसिख सलाम ने एक शॉर्ट बॉल फेंकी, जो नरेन के सिर के ऊपर से निकल गई. अंपायर ने तुरंत इसे वाइड करार दिया. इसी दौरान नरेन ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की और उनका बैट स्टंप्स से टकरा गया, जिससे बेल गिर गई. आरसीबी के खिलाड़ियों ने हल्की-फुल्की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नजरअंदाज कर दिया.

क्यों नहीं हुए आउट? (Why didn’t you get out?)

क्रिकेट के नियमों के अनुसार, अगर बल्लेबाज गेंद खेलने या शॉट लगाने के दौरान अपने बल्ले या शरीर से विकेट गिरा देता है, तो उसे हिट विकेट आउट दिया जा सकता है. लेकिन इस मामले में अंपायर पहले ही वाइड का इशारा कर चुके थे. नियम 20.1.1.1 के अनुसार, जब अंपायर गेंद को “डेड” घोषित कर देता है, तो उसके बाद होने वाली किसी भी घटना का कोई असर नहीं होता. चूंकि नरेन का बैट वाइड कॉल के बाद स्टंप्स से टकराया, इसलिए वे आउट नहीं हुए. उदाहरण के लिए, अगर कोई खिलाड़ी वाइड डिलीवरी को हिट करने की कोशिश करते हुए अपने स्टंप्स पर पैर रखता है, तो उसे आउट दिया जा सकता है. हालाँकि, इस मामले में घटनाओं का क्रम महत्वपूर्ण था—वाइड का संकेत दिए जाने के बाद नरेन का बल्ला स्टंप्स से टकराया, जिससे कोई भी अपील निरर्थक हो गई.

RCB के लिए बड़ा झटका

अगर यह विकेट मिल जाता, तो आरसीबी को केकेआर पर दबाव बनाने का मौका मिल सकता था. लेकिन नरेन बच गए और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी बनाई. इस घटना ने क्रिकेट के जटिल नियमों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया और दिखाया कि खेल में छोटे-छोटे फैसले कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- रहाणे पर भारी विराट की पारी, पहले मैच में KKR को RCB ने हराया; तीन विकेट से विजयी