क्रिसमस या नए साल की कर रहे प्लानिंग तो रेलवे चला रही ये विंटर स्पेशल ट्रेन

विंटर के दौरान मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है. नए साल और क्रिसमस में घूमने फिरने की योजना बना रहे हैं और महाराष्ट्र की ओर जाने का प्लान हैं तो इन ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें. भारतीय रेलवे ने विंटर स्पेशल ट्रेन शुरू की है...

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई और करमाली (गोवा) के बीच 18 अतिरिक्त विंटर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. Image Credit: Getty Images Creative

क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान बढ़ती यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई और करमाली (गोवा) के बीच 18 अतिरिक्त विंटर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. चलिए आपको बताते हैं कौन सी ट्रेनें हैं और उनकी टाइमिंग क्या है?

मुंबई-करमाली स्पेशल ट्रेन (01149/01150)

ट्रेन संख्या 01149 (LTT मुंबई – करमाली): यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), मुंबई से 15:30 बजे (23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक) चलेगी. अगले दिन सुबह 5:30 बजे यह करमाली पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01150 (करमाली – LTT मुंबई): करमाली से सुबह 6:45 बजे (24 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक) चलेगी, यह रात 10:15 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी.

स्टॉपेज: ये ट्रेनें थाने, पनवेल, पेन, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और तिविम स्टेशनों पर रुकेंगी.

इसके लिए बुकिंग 21 दिसंबर 2024 से सभी काउंटर और IRCTC वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. ये ट्रेनें स्पेशल किराए पर चलेंगी.

मुंबई-नागपुर स्पेशल ट्रेन (02139/02140)

इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने मुंबई (LTT) और नागपुर के बीच 2 विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं.

ट्रेन संख्या 02139 (LTT मुंबई – नागपुर): यह LTT, मुंबई से रात 12:55 बजे (21 दिसंबर 2024) को चलेगी और दोपहर 3:30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: 2025 में कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, किन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव; पढ़ें ये रिपोर्ट

ट्रेन संख्या 02140 (नागपुर – LTT मुंबई): यह नागपुर से रात 10:00 बजे (21 दिसंबर 2024) चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:45 बजे LTT, मुंबई पहुंचेगी.

स्टॉपेज: ये ट्रेनें थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशनों पर रुकेंगी.

बुकिंग: ट्रेन नंबर 02139 और 02140 के लिए बुकिंग पहले ही 20 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. टिकट IRCTC की वेबसाइट या किसी भी काउंटर पर उपलब्ध हैं.

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में यात्रा करना आसान और आरामदायक होगा.