UP और अरुणाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सरकार ने इतना बढ़ाया DA

यूपी सरकार ने दिवाली से पहले अपने राज्य के लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के तमाम लोगों को इस फैसले से आर्थिक लाभ होगा...

UP में अब महंगी पड़ेगी कार Image Credit: @x.com/@ANI

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों को तोहफा दे दिया है. योगी सरकार ने कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस फैसले का लाभ 17 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा. इस बढ़ोतरी के बाद, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा. नई दरें 1 जुलाई, 2024 से लागू होंगी और अक्टूबर महीने के वेतन में जुड़कर आएंगी.

दिवाली बोनस और वेतन में मिलेगी अतिरिक्त राशि

योगी सरकार ने दीवाली बोनस के रूप में करीब 15 लाख गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर बोनस देने का भी ऐलान किया है. बोनस की रकम 7,000 रुपये तक तय की गई है. बोनस का 25%, यानी 1,727 रुपये नकद मिलेगा, जबकि बाकी 75% राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खाते में जमा की जाएगी. यह राशि दिवाली से पहले 30 अक्टूबर को कर्मचारियों के खाते में जमा की जाएगी.

कौन-कौन हैं लाभार्थी?

अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि बोनस का लाभ केवल पूर्णकालिक, गैर-राजपत्रित अधिकारियों को मिलेगा, जिनमें मुख्य रूप से ग्रुप C और D के कर्मचारी शामिल हैं. यह लाभ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों, तकनीकी शिक्षा संस्थानों, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों आदि के कर्मचारियों को दिया जाएगा.

साथ ही, केवल वे कर्मचारी बोनस पाने के हकदार होंगे जिन्होंने 31 मार्च 2024 तक एक साल की निरंतर सेवा पूरी कर ली है. इन कर्मचारियों को अधिकतम 7,000 रुपये का बोनस मिलेगा, जो अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा.

महंगाई भत्ते का महत्व

महंगाई भत्ता (DA) का उद्देश्य कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से बचाना है. यह भत्ता कर्मचारियों के वेतन का एक प्रतिशत होता है, जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर तय होता है. DA की मदद से कर्मचारियों को अपने जीवन में काम करने में सहायता मिलती है, ताकि वे अपनी जीवनशैली को आर्थिक उतार-चढ़ाव से बचा सकें.

अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने भी बढ़ाया डीए

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नियमित कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी बढ़ोतरी की मंजूरी दी है. इस इजाफे के बाद मौजूदा डीए और डीआर दर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी, जिससे 68,818 से अधिक राज्य कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी.