इन राज्यों में कदम कदम पर मिलेंगे टोल बूथ, जानें कहां है सबसे अधिक

आज पूरे देश भर में 1027 हजार टोल प्लाजा है. जी हां आपने सही पढ़ा 1027 हजार टोल प्लाजा. आपने यह तो जान लिया कि भारत में कुल टोल प्लाजा कितने है, लेकिन क्या आपने कभी आपने सोचा है कि किस राज्य में सबसे अधिक टोल प्लाजा है. आईए जानते है.

इन राज्यों में कदम कदम पर मिलेंगे टोल बूथ Image Credit: canva

आपके यात्रा को सुलभ बनाने के लिए टोल टैक्स बहुत ही महत्वपूर्ण है, ताकि आपको बेहतर सुविधा दी जा सके. यहीं कारण है कि आज पूरे देश भर में 1027 हजार टोल प्लाजा है. जी हां आपने सही पढ़ा 1027 हजार टोल प्लाजा. टोल प्लाजा की मदद से सरकार बेहतर सुविधा प्रदान करती है.

बीते दिनों सरकारी आंकड़ों से पता चला कि केवल अक्टूबर में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ₹6,114.92 करोड़ पहुंच गया. यह साल 2021 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि सरकार टोल टैक्स से सालाना कितनी कमाई करती है.

ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर

कहां कितना टोल प्लाजा?

आपने यह तो जान लिया कि भारत में कुल टोल प्लाजा कितने है, लेकिन क्या आपने कभी आपने सोचा है कि किस राज्य में सबसे अधिक टोल प्लाजा है. राजस्थान में सबसे अधिक 139 टोल प्लाजा है. वहीं आंध्र प्रदेश में कुल 82, असम में 13, बिहार में 35, गुजरात में 57, पश्चिम बंगाल में 27, मध्यप्रदेश में 98 और महाराष्ट्र में कुल 85 टोल प्लाजा है.

भारत में टोल प्लाजा की संख्या राज्यों के अनुसार इस प्रकार है:

S.noराज्य का नामटोल प्लाजा की संख्या
1राजस्थान139
2उत्तर प्रदेश120
3मध्य प्रदेश98
4महाराष्ट्र85
5आंध्र प्रदेश82
6गुजरात57
7बिहार35
8पश्चिम बंगाल27
9असम13
10 दिल्ली12
आंकड़े नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सौजन्य से

यूपी में 45 दिनों तक टोल टैक्स माफ

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स को लेकर यूपी में 45 दिनों तक 7 हाईवे पर कारों पर टोल टैक्स को फ्री कर दिया है. दरअसल, जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ होना है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से प्रयागराज आने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत