दीपिंदर गोयल नहीं अब ये हैं गुरुग्राम के सबसे अमीर शख्स, जानें और कौन हैं सूची में शामिल

गुड़गांव के 23 अमीर लोगों की सूची में गोयल का नाम 9,300 करोड़ रुपये के साथ अब तक शीर्ष पर था. लेकिन यह तमगा अब गोयल से छिन चुका है. गुड़गांव के अमीर शख्स का टाइटल अब निर्मल कुमार मिंडा के पास है. मिंडा यूएनओ मिंडा के डायरेक्टर हैं.

दीपिंदर गोयल और निर्मल कुमार मिंडा Image Credit: @x.com

भारत की फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की सीईओ को कौन नहीं जानता. दीपिंदर गोयल के पास जोमैटो के सीईओ होने के अलावा एक और उपलब्धि थी. गुरुग्राम के 23 अमीर लोगों की सूची में गोयल का नाम 9,300 करोड़ रुपये के साथ अब तक शीर्ष पर था. लेकिन यह तमगा अब गोयल से छिन चुका है. गुरुग्राम के अमीर शख्स का टाइटल अब निर्मल कुमार मिंडा के पास है. मिंडा यूएनओ मिंडा के डायरेक्टर हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं निर्मल कुमार मिंडा?

हाल में आई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार मिंडा की कुल संपत्ति गोयल की कुल संपत्ति के तीन गुना से भी अधिक है. यूएनओ मिंडा के चेयरमैन और उनकी परिवार के पास अनुमानित कुल 30,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसी के साथ निर्मल कुमार मिंडा गुरुग्राम के सबसे अमीर और भारत के 91वें अमीर शख्स हैं.

कौन हैं निर्मल कुमार मिंडा

66 वर्षीय निर्मल कुमार मिंडा, यूएनओ मिंडा जिसे पहले मिंडा इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था, के अरबपति चेयरमैन हैं. ऑटो एंसिलरी कंपनी की शुरुआत उनके पिता शादीलाल मिंडा ने 1958 में की थी. मिंडा ने 1977 में अपने पारिवारिक व्यवसाय में कदम रखा था. लेकिन कुछ के वर्षों के बाद 90 के दशक में वो अपने भाई से अलग हो गए. वर्तमान में यूएनओ मिंडा कारों और दोपहिया गाड़ियों के लिए ऑटो पार्ट्स बनाती है. निर्मल कुमार मिंडा ने सुमन मिंडा से शादी की. सुमन, सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन (एसएनएमएफ) की चेयरपर्सन हैं. यह यूएनओ मिंडा की ही एक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी  (सीएसआर) विंग है.

और कौन है हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में

  1. निर्मल कुमार मिंडा- मिंडा की नेट वर्थ 30,800 करोड़ रुपये हैं. इस संपत्ति के साथ ही मिंडा गुरुग्राम के सबसे अमीर शख्स हैं.
  2. दीपिंदर गोयल- गोयल जोमैटो के सीईओ हैं. 9,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ही वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
  3. वरुण और गजल अलघ- यह दोनों, होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के फाउंडर हैं, इन्हें इनके पॉपुलर ब्रांड मामाअर्थ के लिए अधिक जाना जाता है. 5,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ यह तीसरे स्थान पर हैं.
  4. ज्योति भाटिया- भाटिया, इंडिगो एयरलाइन्स के सह-संस्थापक राहुल भाटिया की बहन हैं. गुरुग्राम के अमीर लोगों की सूची में भाटिया चौथे स्थान पर हैं.