Term Insurance: इन तीन राइडर्स को करें पॉलिसी में शामिल, मिलेगी ‘जेड प्लस कैटेगरी’ जैसी सिक्योरिटी
एक आम परिवार के लिए Term life insurance सबसे बड़ा सुरक्षा कवर है. इसके जरिये इंश्योर्ड व्यक्ति के निधन पर परिवार को एकमुश्त डेथ बेनिफिट मिलता है. हालांकि, कुछ राइडर्स इस पॉलिसी में जोड़ लिए जाएं, तो आम आदमी भी वित्तीय मोर्चे पर किसी VIP की तरह जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा महसूस करता है. जानते हैं कौनसे हैं ये राइडर और कैसे काम करते हैं?

टर्म लाइफ इंश्योरेंस सबसे आसान और किफायती जीवन बीमा पॉलिसी है. यह किसी भी परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा का सबसे अहम जरिया है. अगर आप अपने घर की वित्तीय जिम्मेदारी संभालते हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने परिवार किसी अप्रिय आपात स्थिति में वित्तीय सुरक्षा देने के लिए टर्म इंश्योरेंस खरीदें.
क्यों जरूरी है टर्म इंश्योरेंस?
टर्म इंश्योरेंस के तहत व्यक्ति की मौत के बाद परिवार को एकमुश्त रकम मिलती है. यह रकम परिवार को उस व्यक्ति की गैर-मौजूदगी में तमाम जरूरी खर्च और लाइफस्टाइल मेंटेन करने में मदद करती है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप सही कवरेज के साथ एक टर्म प्लान के जरिये अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें.
कितना होना चाहिए टर्म पॉलिसी कवर?
आपको कितने सम एश्योर्ड का टर्म प्लान लेना चाहिए, इसके लिए इनकम रिप्लेसमेंट का नियम काम करता है. यह एक सामान्य नियम है, जो कहता है कि आपको टर्म इंश्योरेंस के तौर पर अपनी वार्षिक आय का 10 से 15 गुना सम एश्योर्ड वाला प्लान चुनना चाहिए. इस गणना में आपके कर्ज, आपके आश्रितों के लिए फंड और परिवार के रोजमर्रा के खर्चों को भी ध्यान में रखना चाहिए.
कवरेज में उम्र के हिसाब से करें एडजस्टमेंट
सालाना आया के 10 से 15 गुना का नियम आदर्श स्थिति की बात है. हालांकि, आप अपनी उम्र मासिक खर्च और आय के आधार पर कवरेज को एडजस्ट कर सकते हैं. अगर कम उम्र में ही टर्म प्लान ले रहे हैं, तो 15 गुना से ज्यादा का कवर ले सकते हैं. वहीं, ज्यादा उम्र में प्लान ले रहे हैं, तो अपनी जरूरत और क्षमता के हिसाब से इसे बदल सकते हैं. इसके अलावा अपनी पॉलिसी में तीन राइडस जरूर शामिल करें, जो डिसएबिलिटी, एक्सिडेंट, क्रिटिकल और टर्मिनल इलनेस के लिए कवर देते हैं
एक्सिडेंट डेथ और डिसेबलमेंट बेनिफिट राइडर
यह ऐड-ऑन न केवल दुर्घटना के कारण असामयिक मृत्यु की स्थिति में परिवार पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करता है. बल्कि दुर्घटना के कारण विकलांगता के मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति को वित्तीय सहायता भी देता है. दुर्घटनावश मृत्यु होने पर आश्रितों को टर्म प्लान के तहत डेथ बेनिफिट के अलावा अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा कई बार दुर्घटना के कारण व्यक्ति पूरी तरह या आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है और इससे उसकी कमाई की क्षमता खत्म हो जाती है, सीमित हो जाती है. इस स्थिति में यह राइडर व्यक्ति को वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है.
क्रिटिकल इलनेस कवर
यह पॉलिसी दस्तावेज में बताए गए कैंसर, हार्ट डिजीज या स्ट्रोक जैसी किसी गंभीर बीमारी के सामने आने पर एकमुश्त भुगतान देता है. यह राइडर बेहद उपयोगी हो सकता है, क्योंकि ऐसी गंभीर बीमारियों के इलाज की चिकित्सा लागत बहुत ज्यादा होती है. यह राइडर बीमारी के इलाज में होने वाले खर्च से परिवार पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम करने में मदद करता है.
प्रीमियम वेवर कवर
यह एक ऑप्शनल राइडर कवर है. इसके तहत अगर इंश्योर्ड व्यक्ति विकलांगता या गंभीर बीमारी के कारण प्रीमियम का भुगतान करने में असमर्थ हो जाता है, तो भी पॉलिसी सक्रिय रहती है. अगर बीमित व्यक्ति स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है या पॉलिसी में सूचीबद्ध किसी गंभीर बीमारी का निदान किया जाता है, तो यह राइडर सुनिश्चित करेगा कि आगे प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत न रहे, लेकिन कवरेज बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें: कार की तरह अब आसान किश्तों में चुकाएं बीमा की रकम, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा?
Latest Stories

बीमा कंपनी ने साइकिल चालक के परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, अब ब्याज के साथ चुकाना पड़ेगा पैसा

फ्लिपकार्ट की मनमानी पर चला IRDAI का डंडा, ठोका ₹1.06 करोड़ का तगड़ा जुर्माना

कार की तरह अब आसान किश्तों में चुकाएं बीमा की रकम, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा?
