हेल्थ की चिंता छोड़िए, 5 लाख तक के इस कवर में मिल रहा है कैशलेस इलाज

कई बड़ी बीमारियों में चिकित्सा लागत को कम करके PM-JAY लोगों को आर्थिक स्थिति खराब होने से बचाता है. इसमें आपको अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और भर्ती होने के 15 दिनों तक के खर्चों को कवर किया जाता है, जिसमें इलाज और दवाएं दोनों शामिल हैं.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना Image Credit: presentations.gov.in

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) ने देश के सबसे कमजोर लोगों को हेल्थ कवरेज देते हुए छह साल पूरे कर लिए हैं. इस स्कीम का लक्ष्य 12 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ व्यक्तियों को कवर करना है, साथ ही हर साल हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का हॉस्पिटल बेनिफिट देना है. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को इसमें शामिल किया है. पीआईबी रिलीज के मुताबिक, इस कदम से 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा.

कौन एलिजिबल है

12 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 55 करोड़ लोग इस योजना के पात्र हैं, जो सबसे गरीब लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. वरिष्ठ नागरिक, जो सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम, एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम और आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स का लाभ ले रहे हैं, वे इस स्कीम को जारी रख सकते हैं या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विकल्प चुन सकते हैं. प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत आने वाले लोग भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ के लिए पात्र होंगे.

क्या है विशेषता

इसमें आपको कैशलेस हेल्थ केयर की सुविधा मिलती है. लाभार्थियों को बिना कैश के देखभाल की सुविधा मिलती है, जिससे उपचार के दौरान जेब से भुगतान करने की समस्या नहीं होती. कई बड़ी बीमारियों में चिकित्सा लागत को कम करके PM-JAY लोगों को आर्थिक स्थिति खराब होने से बचाता है. इसमें आपको अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और भर्ती होने के 15 दिनों तक के खर्चों को कवर किया जाता है, जिसमें इलाज और दवाएं दोनों शामिल हैं. इसमें परिवार के आकार और उम्र की कोई सीमा नहीं है. आप देश के किसी भी कोने में बिना पैसे के इलाज करवा सकते हैं, चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट. साथ ही आपको जनरल मेडिसिन, सर्जरी और कार्डियोलॉजी समेत 1,949 उपचार की सुविधा मिलती हैं.