5 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलता ऐसा कवर, पैसे बचाने में है मददगार

थर्ड पार्टी बीमा हमें भारी नुकसान से बचाता है. यह न केवल हमारे वाहन से दूसरों को होने वाले नुकसान से बचाता है, बल्की नुकसान की भरपाई भी करता है.

देश की सड़कों पर कार या बाइक चलाने के लिए थर्ड पार्टी बीमा का होना जरूरी है. थर्ड पार्टी बीमा न होने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है और जेल भी हो सकती है. यह आपके वाहन से दूसरे के जान-माल को पहुंचने वाले नुकसान की भरपाई करता है. वाहन बीमा का दूसरा प्रकार है कॉम्प्रिहेंसिव बीमा. इसमें थर्ड पार्टी बीमा तो होता ही है साथ ही किसी और की गलती से आपके वाहन को होने वाले नुकसान की भरपाई भी की जाती है. कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्‍योरेंस के साथ कई तरह के ऐच्छिक या एड ऑन कवर्स भी आते हैं. उन्‍हीं में से एक है जीरो डेप्रिसिएशन या जीरो डेप कवर.

अक्सर लोग जीरो डेप्रिसिएशन और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस को एक दूसरे की जगह इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये दोनों एक दूसरे से अलग है. जीरो डेप्रिसिएशन कवर एक तरह का एड ऑन कवर है जिसे कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ खरीदा जाता है. ज्‍यादातर बीमा कंपनियां वाहन खरीदने से 5 साल तक ही जीरो डेप कवर देती हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर कब काम आता है

दुर्घटना के कारण वाहन के क्षतिग्रस्त होने पर
वाहन चोरी होने पर
आग की वजह से वाहन को नुकसान पहुंचने पर
प्राकृतिक आपदा के कारण वाहन को क्षति पहुंचने पर
दुर्घटना में अगर आपके वाहन से किसी तीसरे पक्ष को नुकसान पहुंचे
दुर्घटना में अगर आपके वाहन से किसी तीसरे पक्ष के वाहन या संपत्ति को कोई नुकसान हो

जीरो डेप कवर के क्‍या हैं लाभ

जीरो डेप्रिसिएशन कवर से आप अपने वाहन के लिए अतिरिक्त बीमा लाभ चुन सकते हैं. इसके अलावा आपको अपनी क्षतिग्रस्त वाहन की पूरी मरम्मत लागत मिल जाएगी. साथ ही बीमा कंपनी वाहन के टूट-फूट के लागत में कटौती नहीं करेगा. इसलिए यह एड ऑन कवर समय के साथ वाहन के कल-पुर्जे की कीमतों में आई कमी के घाटे से आपको बचाएगा. जीरो डेप कवर लेने से आपका प्रीमियम बोझ बढ़ जाता है लेकिन क्‍लेम के समय यह जेब ढीली होने से बचाता है.

किन्‍हें लेना चाहिए जीरो डेप कवर

जीरो-डेप्रिसिएशन कवर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिनके पास महंगी कारें है या जो ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां एक्सीडेंट ज्यादा होता है. कुल मिलाकर अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हैं, तो आप जीरो डेप कवर भी ले सकते हैं. हालांकि, भारत में ज्यादातर बीमा कंपनियां 5 साल के बाद यह कवरेज नहीं देती हैं.