केयर हेल्थ इंश्योरेंस को झटका, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया 105 करोड़ का नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जोरदार झटका लगा है. कंपनी को असेसमेंट ईयर 2020-21 और 2021-22 के लिए डिपार्टमेंट ने 105 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमाया है. केयर हेल्थ इंश्योरेस का नाम सितंबर 2020 से पहले रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस था.

इनकम टैक्स नोटिस Image Credit: Freepik/Canva

Religare Enterprises Ltd यानी REL ने सोमवार 24 मार्च को बताया कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 104.77 करोड़ रुपये डिमांड नोटिस जारी किया गया है. सितंबर 2020 से पहले रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस नाम वाली केयर हेल्थ इंश्योरेंस को यह टैक्स नोटिस असेसमेंट ईयर 2020-21 और 2021-22 के लिए जारी किया गया है.

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया कि यह टैक्स नोटिस मुंबई के सेंट्रल सर्कल दफ्तर के असिस्टेंट कमिश्नर की तरफ से जारी किया गया है. REL ने बताया कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस के फाइनेंशियल कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि, अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी डिमांड को अगर चुकाना पड़ा, तो इंश्योरेंस कंपनी अपने स्तर पर इसका भुगतान करने में सक्षम है.

इसके साथ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया कि इस टैक्स नोटिस को लकर टैक्स विशेषज्ञों से बात की जा रही है. फिलहाल, कंपनी को टैक्स कंसल्टेंट्स से मिली सलाह के मुताबिक इस मामले में केयर हेल्थ इंश्योरेंस का प्रबंधन डिमांड नोटिस के खिलाफ अपील कर सकता है.

कैसा प्रदर्शन कर रहा शेयर?

केयर हेल्थ इंश्योरेंस को मिले टैक्स नोटिस का रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर प्राइस पर कोई नेगेटिव असर नहीं दिखा है. इसके विपरीत शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिला है. खबर लिखे जाते समय 24 मार्च 1 बजकर 40 मिनट पर Religare Enterprises Limited Share Price 3.85 फीसदी की तेजी के साथ 246.29 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. फिलहाल, यह शेयर 52 वीक हाई 320 रुपये से 73 रुपये नीचे और 52 वीक लो 201.60 रुपये 44.69 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. कंपनी में फिलहाल, प्रमोटर्स की कोई होल्डिंग नहीं है. यह 100 फीसदी पब्लिक शेयर होल्डिंग कंपनी है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी की वित्तीय मोर्चे पर स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है. मौजूदा वित्त वर्ष में सिर्फ सितंबर में खत्म हुई तिमाही के अलावा लगातार घाटा रिपोर्ट किया है. दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी ने नेट 1,337.22 लाख रुपये का घाटा रिपोर्ट किया है.

Quarter endedTotal IncomeNet Profit/LossEarnings Per Share
31-Dec-2024534.37-1,337.22-0.41
30-Sep-20242,286.30941.420.29
30-Jun-2024813.42-1,584.31-0.48
31-Mar-2024688.60-1,499.07-0.45
31-Dec-2023550.59-2,578.77-0.76
स्रोत: NSE, आंकडे लाख रुपये में हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान! बैटरी एनर्जी स्टोरेज में 230 फीसदी का होगा विस्तार, इन स्टॉक्स को मिल सकती है रफ्तार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.