स्वास्थ्य बीमा में पहली बार मनी बैक ऑफर! बीमार नहीं हुए तो पैसा वापस; ROP Health Insurance की मजेदार स्कीम

स्वास्थ्य बीमा में एक नया बेहतरीन प्लान आया है. CARE Health Insurance ने ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जो सिर्फ कवरेज ही नहीं देता, बल्कि आपके पैसे भी लौटाता है. जानिए कैसे यह पॉलिसी आपको लॉन्ग-टर्म बेनिफिट्स और फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती है.

हेल्थ इंश्योरेंस का बेहतरीन प्लान Image Credit: Canva

स्वास्थ्य बीमा अब सिर्फ चिकित्सा खर्चों को कवर करने तक सीमित नहीं है, बल्कि नए और आकर्षक लाभों के साथ विकसित हो रहा है. CARE Health Insurance द्वारा पेश किया गया Return of Premium (ROP) Health Insurance Plan इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. यह प्लान न केवल पॉलिसी होल्डर्स को सुरक्षा देता है, बल्कि उन्हें वित्तीय लाभ भी मुहैया करता है. यह भारत में अपनी तरह का पहला और अनोखा बीमा प्लान है.

ROP हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?

ROP हेल्थ इंश्योरेंस एक ऐसा प्लान है जो हर पांच साल में, अगर कोई दावा नहीं किया गया हो, तो पहले वर्ष का प्रीमियम वापस करता है. इसके साथ ही, यह पॉलिसीधारकों को अतिरिक्त सुरक्षा और कई तरह के रिवार्ड्स भी देता है. Policybazaar के हेल्थ इंश्योरेंस हेड सिद्धार्थ सिंघल के अनुसार, यह प्लान स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है. सीएनबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “यह प्लान न केवल मनी बैक बेनेफिट देता है, बल्कि लॉन्ग-टर्म पॉलिसीधारकों को कई और बड़े लाभ भी देता है.”

कैसे काम करता है यह प्लान?

Policybazaar के अनुसार, ROP हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं शामिल हैं:

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूक हो रहे बुजुर्ग, FY25 में 60 फीसदी बढ़ी ग्रोथ; बच्चे भी कर रहे मदद

फिलहाल यह बेहतरीन प्लान केवल CARE Health Insurance के साथ उपलब्ध है, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए अन्य बीमा कंपनियां भी जल्द ही इसी तरह के फ्लेक्सिबल और रिवार्डिंग प्लान ला सकती हैं.