
केंद्र ने आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत 3.56 लाख दावे किए खारिज, जानें क्या है वजह?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है. इस योजना के तहत 70 वर्ष तक के बुजुर्गों को भी इलाज मिलता है. अब तक इस योजना से करीब 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा मिल रहा है. यह दुनिया में किसी भी सरकार की तरफ से चलाई जा रही सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना है. चूंकि, आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये का सुरक्षा कवर मिलता है. ऐसे में ठगों ने भी इस योजना का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि आए दिन इस स्कीम का लाभ उठाने के नाम पर धोखाधड़ी की खबरें समय आती रहती हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत 643 करोड़ रुपये की राशि के फर्जी दावों को खारिज किया है. क्या है पूरा मामला आइए आपको इस वीडियो में बताते हैं.