डेबिट कार्ड पर फ्री में मिलता है ये इंश्योरेंस, जानें कब कर सकते हैं क्लेम
कई बैंक डेबिट कार्ड यूजर्स को फ्री में लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा देता है. ये कार्डहोल्डर के साथ किसी अप्रिय घटना के होने या फ्रॉड की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि क्लेम को लेकर बैंकों के नियम अलग-अलग हैं.
Debit Card Benefits: डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आमतौर पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए किया जाता है. आजकल लगभग ज्यादातर लोगों के पास एक से दो बैंकों के डेबिट कार्ड रहते हैं. अगर आपके पास भी डेबिट कार्ड है तो इस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए. दरअसल डेबिट कार्ड यूजर्स को बैंक फ्री में लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा देता है. ये कार्डहोल्डर के साथ किसी अप्रिय घटना के होने या फ्रॉड की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है.
कई बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की मृत्यु होने पर उनके परिवार के सदस्यों को इंश्योरेंस के क्लेम का अधिकार देते हैं. अलग-अलग बैंक अपने अनुसार डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस देते हैं. कुछ बैंक जहां सड़क दुर्घटना में कार्डधारक की मौत पर उसके परिजनों को 4 से 10 लाख रुपए तक का कवरेज देते हैं, तों वहीं कई बैंकों में लाइफ इंश्योरेंस 3 करोड़ तक का उपलब्ध है. लाइफ इंश्योरेंस क्लेम को लेकर सभी बैंकों की शर्तें अलग होती हैं, इसलिए डेबिट कार्ड लेते समय अपने बैंक से इन चीजों की डिटेल्स अच्छे से पता कर लें.
किस बैंक कार्ड में मिल रहा सबसे ज्यादा बीमा?
अगर आप भी एसबीआई के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक अपने अलग-अलग कार्ड कैटेगरी जैसे- गोल्ड, प्रीमियम आदि पर अलग-अलग कवरेज मुहैया कराता है. अगर कार्डधारक की मौत एक्सीडेंट में होती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिजनों को बैंक से 4 से 10 लाख रुपए तक का कवर मिल सकता है. ICICI बैंक 50 हजार से लेकर 30 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस क्लेम देता है. एचडीएफसी बैंक के अलग-अलग कार्डों पर आपको 5 लाख से 3 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर मिल सकता है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक भी 50 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज देता है. हालांकि इन क्लेम को लेने के लिए एक समय सीमा बैंकों ने निर्धारित की है, इसलिए क्लेम से जुड़ी शर्तों की जानकारी कर लें.
क्लेम के लिए जरूरी चीजें
डेबिट कार्ड पर मिले इंश्योरेंस क्लेम को लेने के लिए बैंक ब्रांच में संपर्क करें. वहां कार्ड से जुड़ी डिटेल्स हासिल करें और बैंक की शर्तों के अनुसार आवेदन करें. अगर कार्डधारक ने नॉमिनी बनाया है तो क्लेम का पहला दावेदार वो होगा. इसके अलावा क्लेम लेने के लिए केवाईसी करवाना जरूरी होता है. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस का क्लेम करने के लिए कार्डधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र और केवाईसी से संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे.