Health Insurance Policy लेते समय न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो सकता है आपका भी क्लेम

आज की तारीख में हेल्थ इंश्योरेंस हर किसी के लिए बेहद ही बुनियादी जरूरत है. एक बार अस्पताल में एडमिट होने पर लाखों का खर्च आ जाता है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस लेना एक समझदारी भरा फैसला होता है. जिसकी मदद से आप मुश्किल वक्त से आसानी से निकल सकते है और लाखों के खर्च से बच सकते हैं. लेकिन कई बार आपका पास हेल्थ इंश्योरेंस होने के बावजूद आपका हेल्थ क्लेम रिजेक्ट हो जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के हवाले बताया गया है कि साल 2024 में 15 फीसदी से ज्यादा क्लेम रिजेक्ट हुए हैं. दरअसल, इसकी कई वजहें होती हैं. क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय लोग कई गलतियां कर देते हैं, जिसके चलते वे आने वाले वक्त में क्लेम नहीं ले पाते हैं. ऐसे में उनका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. तो आइए आज इस वीडियो के माध्य से उन गलतियों के बारे में जानते हैं, जिनके चलते क्लेम रिजेक्ट हो जाते हैं.