हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूक हो रहे बुजुर्ग, FY25 में 60 फीसदी बढ़ी ग्रोथ; बच्चे भी कर रहे मदद
भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2024-2025 में बुजुर्गों के हेल्थ इंश्योरेंस को अपनाने में 60% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस आयु वर्ग में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है.

भारत में बुजुर्गों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर अब जागरूकता तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY25 में वरिष्ठ नागरिकों के बीच स्वास्थ्य बीमा अपनाने में 60% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पॉलिसी बाजार के आंकड़ों के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस में बुजुर्गों की बढ़ती भागीदारी के चलते कुल पॉलिसियों में उनका हिस्सा अब 28% हो गया है.
बुजुर्गों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस अपनाने की दर बढ़ने के पीछे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी IRDAI की तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस की आयु सीमा संबंधी शर्तों में राहत बड़ा फैक्टर है. इसके अलावा प्री-एग्जिस्टिंग डिजीज के लिए वेटिंग पीरियड कम करने की वजह से भी बुजुर्गों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस की लोकप्रियता बढ़ी है. इसके अलावा पिछले दिनों वरिष्ठ नागरिकों को अत्यधिक प्रीमियम वृद्धि से बचाने के लिए, IRDAI ने पूर्व स्वीकृति के बिना वार्षिक प्रीमियम वृद्धि को 10% तक सीमित कर दिया है, जिससे पॉलिसीधारकों के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित होती है.
कौन करता है बुजुर्गों के प्रीमियम का भुगतान?
Policybazaar के आंकड़ों के मुताबिक बुजुर्गों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 73% मामलों में प्रीमियम का भुगतान बच्चों की तरफ से किया जाता है. वहीं, 27% बुजुर्ग खुद प्रीमियम का भुगतान करते हैं. वहीं, 11% बुजुर्गों को प्रीमियम के भुगतान में उनके NRI बच्चों से मदद मिलती है.
कितने का लेते हैं कवरेज?
पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के मुताबिक 65% वरिष्ठ नागरिक 10 लाख या इससे अधिक के कवरेज का चयन करते हैं, जो बढ़ती चिकित्सा लागत के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है.
कौनसे एड ऑन चुनते हैं बुजुर्ग?
बुजुर्ग सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर ही सजग नहीं हुए हैं. बल्कि, इंश्योरेंस के साथ अपनी जरूरतों के मुताबिक सटीक एड ऑन भी ले रहे हैं. हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले 85 फीसदी बुजुर्ग प्री-एक्जिस्टिंग डिजीज यानी PED एड ऑन जरूर लेते हैं. इसी तरह 65 फीसदी बुजुर्ग अपने इंश्योरेंस के साथ OPD कवर लेते हैं. इसके अलावा 90 फीसदी बुजुर्ग अपने इंश्योरेंस के साथ कंज्यूमेबल्स कवरेज लेते हैं. इसके अलावा राइडर्स का भी सावधानी से चयन करते हैं.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस होगा सस्ता! GST में राहत देने की तैयारी में सरकार, बस इस बात का है इंतजार
Latest Stories

इंश्योरेंस होगा सस्ता! GST में राहत देने की तैयारी में सरकार, बस इस बात का है इंतजार

Allianz का बजाज से टूटा रिश्ता! क्या Jio फाइनेंशियल देगा सहारा, इंश्योरेंस के लिए बनेगा जॉइंट वेंचर?

LIC की हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री तय, CEO सिद्धार्थ मोहंती बोले- 31 मार्च को होगा बड़ा ऐलान, शेयर में उछाल
