ESIC सदस्यों को अब 30,000 अस्पताल में मिलेगा इलाज, आयुष्मान भारत से जुड़ेगा नेटवर्क

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के पास फिलहाल 165 अस्पताल, 1,590 डिस्पेंसरी, 105 डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय (डीसीबीओ) और लगभग 2,900 निजी संस्थान एम्पैनल्ड हैं. अब इसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( AB PM-JAY) के साथ जोड़ा जा रहा है. इससे ESIC के दायरे में आने वाले लोगों को 30 हजार से ज्यादा अस्पतालों में इलाज मिलेगा.

ईएसआईसी के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा का लाीा मिलता है. Image Credit: seksan Mongkhonkhamsao/Moment/Getty Images

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत देशभर के 3.50 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के अंडर कर्मचारियों और उनके परिजनों सहित फिलहाल 14.43 करोड़ लोग इंश्योर्ड हैं. फिलहाल, ESIC के पास अपने 165 अस्पताल, 1,590 डिस्पेंसरी, 105 डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय (डीसीबीओ) हैं. इसके अलावा 2,900 निजी संस्थान भी एम्पैनल्ड हैं.

बड़ी संख्या में इंश्योर्ड लोगों के लिहाज से ESIC का यह ढांचा अपर्याप्त माना जाता रहा है. केंद्र सरकार ने इस बाधा से निजात दिलाने के लिए ESIC के तहत इंश्योर्ड लोगों को अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( AB PM-JAY) से जुड़े 30 हजार हॉस्पिटल में भी इलाज देने की योजना बनाई है. गुरुवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि ESIC और AB PM-JAY को जोड़ने की योजना पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा, इस पहल से 14.43 करोड़ से अधिक ईएसआई लाभार्थियों को पूरे देश में क्वालिटी हेल्थ केयर मिलेगी. वहीं, ESIC के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों योजनाओं को जोड़ने से, ESIC लाभार्थी देशभर में 30,000 से ज्यादा अस्पतालों में सेकंडरी और टर्शरी हेल्थ केयर का लाभ उठा पाएंगे.

क्यों खास है ESIC

इस योजना के तहत जो जिन लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है, उनके लिए सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें इलाज की राशि की कोई सीमा नहीं है. मसलन, ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस की एक लिमिट होती है, जिससे ज्यादा पैसे इलाज पर खर्च होने पर भुगतान बीमार व्यक्ति को जेब से करना पड़ता है. लेकिन, ESIC में इस तरह की कोई सीमा नहीं होती है.

क्या है कर्मचारी राज्य बीमा योजना ?

कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) एक मल्टीडायमेंशनल सोशल सिक्योरिटी योजना है. इसके तहत संगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को बीमारी, मातृत्व, विकलांगता और रोजगार के दौरान चोट लगने से मौत मामलों में सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा दी जाती है. यह योजना बीमित कर्मचारियों और उनके परिवारों की चिकित्सा देखभाल की भी जिम्मेदारी लेती है.

ईएसआईसी के तहत मिलते हैं ये लाभ

ईएसआईसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत सबसे बड़ा लाभ किसी भी तरह की बीमारी का कैशलेस इलाज किया जाता है. इलाज के खर्च की कोई सीमा नहीं होती है. इसके साथ ही विकलांगता लाभ, आश्रित लाभ, मातृत्व लाभ भी मिलते हैं. इसके अलावा लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता (आरजीएसकेवाई), प्रसव व्यय, अंतिम संस्कार व्यय, वोकेशनल रिहैब, स्किल अपग्रेडेशन और अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (एबीवीकेवाई) का लाभ मिलता है.

क्या AB PM-JAY

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक मेगा स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसका मकसद देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को किफायती चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं मुहाया कराना है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के इलाज मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इसके लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकते हैं.