इन तीन बैंकों ने FD की ब्‍याज दरों में किया बदलाव, निवेशकों को मिलेगा अब इतना रिटर्न

यस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंकों ने इस माह अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसके तहत सामान्य सिटीजन से लेकर सीनियर सिटीजन को मिलने वाले रिटर्न को बढ़ाया गया है.

यस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंकों ने इस माह अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के ब्याज दरों में बदलाव किया है.

भारत में Yes Bank, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंकों ने इस माह अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये अपने निवेशकों को 8.25 प्रतिशत का ब्‍याज देने की पेशकश कर रहे हैं. जो निवेशक म्‍यूचुअल फंड या स्‍टॉक्‍स में निवेश का जोखिम नहीं उठाना चाहते, Fixed Deposit उनके लिए एक बेहतर विकल्‍प है. फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के पैसे में किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव की गुंजाइश नहीं होती है, इसलिए यह सुरक्षित निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.

YES Bank

YES Bank ने 3 करोड़ रुपये से कम वैल्यू वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में अपने ब्याज दरों को रिवाइज किया है. इसकी नई दरें 5 नवंबर 2024 से लागू हैं. बैंक ने 18 महीने में पूरी होने वाली एफडी स्कीम की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 8% से घटाकर 7.75% कर दिया है. इसके बाद सामान्य नागरिकों को 18 महीने की एफडी पर सबसे अधिक 7.75% ब्याज मिल रहा है, आम निवेशकों को अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 3.75 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दे रहा है. 18 महीने की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर वरिष्‍ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज दर 7.75% और 8.25% सालाना दिया जा रहा है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों को समायोजित किया है, जिनकी नई दरें सामान्य नागरिकों के लिए 2.75% से 7.35% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.75% से 7.85% प्रति वर्ष हैं. ये दरें 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक के फिक्स्ड डिपॉजिट कार्यकाल के लिए लागू हैं. यह बदलाव 14 नवम्बर 2024 से प्रभावी हुआ है. साथ ही सामान्य नागरिकों के लिए विशेष एफडी योजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिनमें 200 दिनों के लिए आकर्षक ब्याज दर 6.90%, 333 दिनों के लिए 7.35%, 400 दिनों के लिए 7.10% और 777 दिनों के लिए 7.75% है.

पंजाब एंड सिंध बैंक

इसी क्रम में पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये दरें 14 नवम्बर 2024 से प्रभावी हैं. इसके बाद सामान्य नागरिकों को 4% से 7.45 प्रतिशत की सालाना ब्याज मिल रही है. इसके साथ ही बैंक 555 दिन में पूरी होने वाली नॉन-केयेबल डिपॉजिट पर सबसे अधिक 7.50% का रिटर्न दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए सामान्य नागरिकों से 0.50% अतिरिक्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है. पंजाब एंड सिंध बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को 180 दिन और उससे अधिक की अवधि के लिए नई और नवीनीकरण की गई टर्म डिपॉजिट्स पर, 3 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट्स पर घोषित ब्याज दरों के ऊपर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा.