HomeInsuranceFor 20 Rupees The Government Gives Insurance Up To 2 Lakhs Know The Full Details
20 रुपये में सरकार देती है, 2 लाख तक का बीमा…जानें पूरी डिटेल
भारत सरकार ने कई सारी योजनाएं लॉन्च की हैं. इनमें बीमा से जुड़ी, बैंकों से लोन लेने से जुड़ी योजनाएं और किसानों को आर्थिक मदद करने से जुड़ी योजनाएं हैं. केंद्र सरकार ने 2015 में सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. इसके तहत सिर्फ 20 रुपये में 2 लाख तक का इंश्योरेंस मिलता है. आइए जानते हैं, योजना की पूरी डिटेल और आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
सभी लोग अपनी जिंदगी मे रोजी रोटी के लिए के संघर्ष करते हैं. कोई सुबह से शाम तो कोई रात से सूर्य की पहली किरण पड़ने तक जद्दोजहज करता रहता है. इसी बीच कई बार कुछ दुर्घटनाएं हो जाती हैं, एक्सीडेंट हो जाते हैं, जिनका इलाज कराने के लिए आपके पास पैसे नहीं रहते. इन्हीं कुछ मुश्किल स्थितियों में बीमा काम आता है. कुछ बीमा पॉलिसी महंगी होती हैं, जिसके कारण लोग उसे करा नहीं पाते हैं. मगर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सस्ती है. इसमें महज 20 रुपये में 2 लाख रुपये तक का बीमा कराया जा सकता है.
1 / 5
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना साल 2015 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. यह एक दुर्घटना बीमा पॉलिसी है. इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर या फिर गंभीर रूप से घायल होने पर क्लेम दिया जाता है.
2 / 5
कौन-कौन है एलिजिबल इस योजना का लाभ 18 से 70 साल की उम्र के बीच का कोई भारतीय नागरिक ले सकता है. यह बीमा पॉलिसी सालाना के हिसाब से होती है. इसमें एक साल में 20 रुपये देकर के 2 लाख रुपये तक का बीमा कराया जा सकता है.
3 / 5
इस हिसाब से मिलता है क्लेम इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में व्यक्ति के बाद उसके परिवार को 2 लाख रुपये का क्लेम मिलता है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति आंशिक रुप से विकलांग हो गया है तो उसे 1 लाख रुपये का क्लेम मिलता है.
4 / 5
कैसे करें योजना में आवेदन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर जाकर योजना से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उसके बाद उसे भर के अपने बैंक में जमा करना होगा. इसके अलावा कोई व्यक्ति अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके ऑनलाइन पीएमएसबीवाई के तहत बीमा कवर पा सकता है.