लाखों का इंश्योरेंस बस ₹20 में, ऐसे उठा लें मौके का फायदा

हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में एक बुनियादी जरूरत बन गया है. अस्पताल में भर्ती होने का खर्च इतना अधिक होता है कि यह तेजी से आपके बैंक खाते और जेब को खाली कर देता है. इस भारी भरकम खर्च से बचने के लिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस का सहारा लेते हैं, ताकि आपात स्थिति में आर्थिक बोझ कम हो सके. हालांकि, कम आय वाले लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना मुश्किल होता है, क्योंकि प्रीमियम की लागत उनके बजट से बाहर चली जाती है.ऐसे में सरकार ने आम लोगों की मदद के लिए सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस प्लान शुरू किए हैं. ये योजनाएं, जैसे आयुष्मान भारत, कम आय वर्ग के परिवारों को मुफ्त या कम लागत पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती हैं. इससे न केवल इलाज का खर्च कम होता है, बल्कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाती हैं. तो कौन-सा प्‍लान है बेहतर, वीडियो में देखें पूरी डिटेल.